शराब की मुफ्त डिलीवरी के नाम पर 200 लोगों से ठगे करोड़ों, आरोपी हिरासत में
नई दिल्ली।Cheated in free delivery दिल्ली (Delhi) में करोड़ों रुपए की साइबर ठगी (Cyber Fraud) की घटना सामने आई है। इन दिनों वैसे भी साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और अपराधी अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। दिल्ली में हुई ठगी शराब की होम डिलीवरी के नाम पर की गई है। 200 लोगों से ठगी करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।
READ ALSO –शिक्षक-कर्मचारियों की बड़ी तैयारी, अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा
Cheated in free delivery क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे व्यक्ति को हिरासत में लिया है जो लोगों को शराब की फ्री डिलीवरी देने के नाम पर चूना लगा रहा था। यह ठग लालच में आए व्यक्ति का पूरा अकाउंट खाली कर देता था। 5 अगस्त को एक युवक ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि ऑनलाइन वीडियो देखते समय एक एड आया था, जिस पर से उसे मोबाइल नंबर मिला था।
Cheated in free delivery पुलिस को जानकारी देते हुए इस शिकायतकर्ता ने बताया कि एड देखने के बाद उसने इस नंबर पर कॉल किया। उसने आरोपी से शराब की होम डिलीवरी को लेकर बात की। ठग ने युवक को क्यूआर कोड और अकाउंट नंबर दिया और कहा कि आप के फोन पर ओटीपी आने पर उसकी जानकारी मुझे दें। युवक ने ठग को जैसे ही ओटीपी बताया उसके खाते से तुरंत ही 80 हजार रूपए कट गए। अपने साथ हुई ठगी की शिकायत लेकर युवक तुरंत ही दिल्ली पुलिस के पास पहुंचा जहां से साइबर सेल में केस दर्ज किया गया।
Cheated in free delivery घटना की शिकायत के बाद साइबर सेल ने जांच शुरू की। शहर के बड़े व्यापारियों से इस संबंध में जानकारी ली गई कि क्या उन्होंने होम डिलीवरी की सुविधा शुरू की है तो उन्होंने इस तरह के एड से इंकार कर दिया। इसके बाद जांच पड़ताल कर पुलिस ने मेवात के निवासी आरोपी अजहरुद्दीन को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पुलिस को जानकारी दी है कि बीते 1 साल से इसी तरह से लोगों को ठगी का शिकार बना रहा हैं। ये जानकारी सामने आई है कि आरोपी अब तक 200 लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है। उसके पास से तीन फोन भी बरामद हुए हैं।
READ ALSO-12 वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 1279 शिक्षक पदों पर निकली बंफर भर्ती,इस तरह करें आवेदन