Chhattisgarh Bus Accident : छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, बस ने ट्रेलर को मारी टक्कर, सात लोगों की मौत अन्य घायल
Chhattisgarh Bus Accident छत्तीसगढ़ में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें कई यात्रियों की जान चली गई तो वहीं कुछ की स्थिति नाजुक बनी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा कोरबा जिले के पोंडी उपरोड़ा की नेशनल हाईवे पर हुआ है। जहां पर रायपुर से सीतापुर जा रही तेज रफ्तार में मेट्रो बस CG 04 MM 3195 मड़ई के खड़े ट्रेलर से जा टकराई।
ANI के रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरबा के एसपी संतोष सिंह ने यह जानकारी दी कि कोरबा जिले के मडई घाट के पास एक बस खड़े ट्रेलर वाहन से टकरा गया। जिसकी वजह से यह भीषण एक्सीडेंट हुआ। हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में बस के एक तरफ के परखच्चे ही उड़ गए और मौके पर ही कुछ लोगों की मौत हो गई।
Chhattisgarh Bus Accident इस एक्सीडेंट में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। गौरतलब है की एसपी संतोष सिंह ने कोरबा के इस घटना के बार में यह भी बताया कि यह घटना सुबह करीब 4 बजे हुई थी। इस दुर्घटना में जो 3 लोग घायल हुए हैं उन्हें फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीतापुर हायर सेकेंडरी स्कूल में तैनात शिक्षिका उषा निराला और उनके बच्चे की भी इस हादसे में मौत हो गई है। मौके पर पहुंचे मैनपाट शिक्षक कमलेश सिंह ने बताया कि उषा निराला अपने बच्चे को लेकर रायपुर से सीतापुर की ओर आ रही थी।
हादसे में बस के जिस भाग के परखच्चे उड़ गए हैं, शिक्षिका अपने बच्चे के साथ उसी भाग में सो रही थी। दोनों को इस हादसे में गंभीर चोटें आई थीं। जब तक शिक्षिका को अस्पताल ले जाया गया, उसकी मौत हो चुकी थी।
जबकि उसके बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल रायपुर से मैनपाट के लिए चलने वाली यह एकमात्र बस थी। इस बस में ज्यादातर यात्री मैनपाट और सीतापुर के रहने वाले थे।