कॉलेज छात्र के गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से मौत, परिवारों ने FIR नहीं करने पर थाने का किया घेराव
मरवाही। मरवाही में कॉलेज छात्र के गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से संदिग्ध मौत को लेकर परिजनों और जनप्रतिनिधियों ने जमकर विरोध किया है और कॉलेज प्रबंधन से 5 लाख रूपये मुआवजे की मांग साथ ही पीड़ित परिजनों ने कॉलेज प्रबंधन पर एफआईआर करने की मांग करने पर अड़ गये और एफआईआर नहीं करने पर थाने का किया घेराव किया.(College student dies)
read more:प्रदेश के कई इलाकों में आज होगी झमाझम बारिश, भीषण गर्मी से मिलेगी लोगों को राहत
दरअसल मरवाही नगर स्थित रानी दुर्गावती महाविद्यालय प्रांगण मे गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई थी, जिनका विसर्जन पूरे विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ प्राचार्य एवं दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाओं के उपस्थिति में कोसमाई तलाब मे विसर्जन किया गया, जिसमें मृतक राहुल रैदास बीए फाइनल का छात्र भी शामिल था। प्रत्क्षदर्शियों का कहना है कि राहुल रैदास जब तालाब में डूब रहा था तब उसने हाथों का इशारा करते हुए, बचाने की गुहार लगाता रहा, किंतु उसे बचाने का किसी ने प्रयास नहीं किया.
read more:बुजुर्ग की न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर ठगे 12 लाख,गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि राहुल रैदास की मृत्यु संदेहास्पद है, उन्होंने कहा कि डूबने के घंटों बाद हमें फोन करके सूचना किया गया उसके बाद परिवार के लोगों के सहयोग से राहुल की लाश निकाली गई, राहुल के शरीर में रस्सी लपटा हुआ भी बताया जा रहा है.
जिला पंचायत सदस्य शुभम पेद्रो ने कॉलेज प्रबंधन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता की जाए साथ ही परिजन कॉलेज प्रबंधन पर एफआईआर की मांग करते हुए प्रबंधन पर साजिश करने का आरोप लगाया एवं मरवाही थाना का घेराव कर किया हंगामा पुलिस की समझाइश के बाद मृतक परिवार अंतिम संस्कार कराया गया है.(College student dies)