रायपुर क्राइम : दो लुटेरों के पास से पांच मोबाइल व वाहन जब्त, चाकू और तलवार लेकर घूम रहे 14 बदमाश गिरफ्तार
Raipur crime news today : रायपुर | औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वालों से लूटपाट करने वाले दो लुटेरों को उरला थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पांच मोबाइल और घटना में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया गया है। 20 दिनों पहले सुबह चार बजे फैक्ट्री में नाइट शिफ्ट करके साइकिल से रोशन साहू अपने घर लौट रहा था। भवानी मोल्डर्स कंपनी के पास पीछे से एक्टिवा वाहन में सवार दो व्यक्ति आए और रोशन का मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पीड़ित की रिपार्ट पर पुलिस जांच में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपित मोनू उर्फ दुर्गेश यदु और तकेश्वर निषाद को पकड़ा है।
Raipur crime news today वहीं, त्यौहारी सीजन में अपराधों पर नियंत्रण कर अपराधियों पर शिकंजा कसने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को निर्देश दिए हैं। चाकूबाजी की घटनाओं पर पूर्ण रूप से काबू पाने के लिए धारदार चाकू रखकर घूमने वालों सहित अपराधिक तत्वों की पतासाजी व जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए भी निर्देशित किया है। 28 और 29 अगस्त को पुलिस की अलग-अलग टीमों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से चाकू और तलवार लेकर घूमने वाले 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा Vivo V25 5G, मिलेगी 4,500mAh की बड़ी बैटरी और भी बहुत कुछ
इन थाना क्षेत्रों में कार्रवाई :
- पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत अंकित मिश्रा, शेख समीर और भोजराम साहू को गिरफ्तार किया गया।
- थाना गंज से समीर दीप और मानसू सोनी को गिरफ्तार किया गया। नितेश कामड़े को चाकू के साथ पकड़ा गया।
- थाना खमतराई से सोनू जुल्फ आरिफ सिद्दीकी और सोहन यादव को पकड़ा गया।
- थाना मौदहापारा से शिवम शर्मा को गिरफ्तार किया गया।
- थाना उरला से आरोपित शंकर दास को गिरफ्तार किया गया है।
- थाना सिविल लाइन से आरोपित त्रिनाथ सोना को पकड़ा गया है।Raipur crime news today