अवैध रूप से ले जाते भैसों को पुलिस ने बचाया ,ट्रक ड्राइवर फरार,,पढ़िए कहा का है ये मामला,,
मुंगेली– जिले के पंडरिया- मुंगेली रोड पर ग्राम दाबो के पास एक नाले के किनारे ट्रक फंसा हुआ मिला। वाहन का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया था। वाहन के अंदर कुल 24 मवेशी पाए गए। इनमें एक भैंस की मौत हो चुकी थी। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार कुजूर ने दी। उन्होंने बताया कि ये पशु तस्करी कर बाहर ले जाए जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई।
00 कैसे वाहन तक पहुंची पुलिस
पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि पंडरिया- मुंगेली रोड पर नाले के पास एक बड़ा ट्रक फंसा हुआ है। उसमें बड़ी तादाद में मवेशी भरे हुए हैं। मुखबिर की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केपी चंदेल, अनुविभागीय अधिकारी तेजराम पटेल के साथ पुलिस बल के जवानों ने छापा मारा। मौके पर उनको ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमआर 7892 खड़ी मिली। इसमें 19 भैंसा और 5 नग भैंस बरामद हुई। इनमें से एक भैंस मर चुकी थी।
00 पुलिस ने की कार्रवाई
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की टीम ने वाहन को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद उन लोगों ने चालक- परिचालक की तलाश की जो नहीं मिले। इसके बाद इस वाहन के मालिक और चालक-परिचालक के खिलाफ अपराध क्रमांक 136, 2020 भादंवि की धारा 279, 429 तथा 11 (1) घ एवं पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के 4, 6, 10, पशु कृषक अधिनियम छग 2004 के तहत कार्रवाई की गई। मामले की विवेचना जारी है। जब्त किए गए कुल जुमले की कीमत 16,50,000 रूपए बताई जा रही है।
00 इनका रहा विशेष योगदान
इस कार्यवाही में शासकीय उप निरीक्षक बीआर साहू, आरक्षक 106 सीताराम बर्मन, 230 भेषज पांडेकर, 218 अमरनाथ नेताम, 364 बृजेश प्रधान, और 17 प्रकाश शुक्ला का विशेष योगदान रहा। यह कार्रवाई शासकीय उप निरीक्षक एस आर राजपूत ने की।