
राजनंदगांव– महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामलो में तेजी से वृद्धी हुई है। हर साल लाखो छेड़छाड़ के मामले सामने आते है। ऐसा ही एक मामला आया है छत्तीसगढ़ के जाने माने स्थल डोंगरगढ़ से। देर रात पत्नी और बेटी के साथ निकले व्यक्ति के साथ हादसा हुआ। जिसमें व्यक्ति की पत्नी और बेटी के साथ सर्मसार कर देने वाली हरकते की गई.(miscreants molested daughte)
read also-सेल्फी के चक्कर में ब्रेक डांस झूला से गिरा युवक,सिर फटने के साथ ही आई गंभीर चोटें
मामला डोंगरगढ़ के चिचोला क्षेत्र का है जहां से कार में घूमने निकले व्यक्ति के साथ ये हादसा हुआ। घटना लगभग साढ़े नौ बजे रात की बताई जा रही है। घर से निकला परिवार ने बीच में यूरिन के लिए उतरा था। जहां पर कुछ असमाजिक तत्वो ने परिवार के साथ छेड़छाड़ की। दंपति के कई बार रोकने पर व्यक्ति गाली गलौज करने लगा। छेड़छाड़ करने वाले आरोपियो को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियो की पहचान र्मेंद्र कंवर तथा उसका साथी दिलीप कंवर के रुप में हुई थी.(miscreants molested daughte)
read also-रिश्वत लेते रंगे हाथ पटवारी गिरफ्तार,घूसखोरी में 2 पटवारी सस्पेंड,पढ़ें पूरी खबर
बेटी के साथ की थी छेड़छाड़
छेड़छाड़ करने वाले आरोपियो ने व्यक्ति की बेटी को सड़क पर पटक कर असाजिक हरकतें करने की कोशिस की थी। नजदीकी थाने की पुलिस ने मौके पर दोनो को धर दबोचा था। व्यक्ति ने छुरिया थाना क्षेत्र के चिचोला पुलिस चौकी पर उनके साथ हुई घटना की जानकारी दी। जिसके तुरंत बाद पुलिस ने धर दबोचा था.