CHATTISHGARH NEWS : प्रतापपुर। अपूर्व कृष्ण मिश्रा ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में चयनित होकर प्रतापपुर का नाम रोशन किया है। सैनिक स्कूल अंबिकापुर के मेधावी छात्र अपूर्व कृष्ण ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएसई) द्वारा आयोजित एनडीए लिखित परीक्षा पास करने के बाद सर्विस सलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) देहरादून में पांच दिवसीय साक्षात्कार में भाग लिया, जहां ऑफिसर इंटेलिजेंस टेस्ट, मनोविज्ञान टेस्ट, ऑफिसर टीम कौशल टेस्ट, सिचुएशन रिएक्शन टेस्ट, सेल्फ डिस्क्रिप्शन टेस्ट, इंटरव्यू एवं मेडिकल टेस्ट आदि सभी दौर में इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर सर्विश सलेक्शन बोर्ड ने इन्हें राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) पुणे हेतु चयनित किया है।(selected in the National Defense Academy)
READ MORE:प्रतापपुर जिले में 20 नग नशीली सिरप के साथ एक युवक को पुलिस ने पकड़ा, इस एक्ट के तहत की कार्रवाई…
अपूर्व कृष्ण इस चयन के साथ ही भारतीय नौसेना के कमीशंड ऑफिसर पद सब लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन प्राप्त करने की योग्यता अर्जित की है। अपूर्व कृष्ण राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़गवासला, पुणे में 3 वर्ष एवं नौसेना अकादमी इजीमाला, केरल में 1 वर्ष का स्पेशल प्रशिक्षण प्राप्त कर भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट ऑफिसर पद पर सेवा देंगे।(selected in the National Defense Academy)
एनडीए में अपूर्व कृष्ण के चयन एवं भारतीय नौसेना में शामिल होकर देश सेवा करने के जज्बे पर सैनिक स्कूल सहित पूरे परिवार को गर्व है। अपूर्व कृष्ण डॉ राकेश मोहन मिश्र एवं श्रीमती रमा मिश्रा के पुत्र हैं इनकी सफलता पर परिवार सहित सभी मित्र एवं नगर वासियों ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।(selected in the National Defense Academy)