बड़ी खबर

While on one hand inflation can be hit :नए महीने में जनता को एक बार फिर महंगाई की मार झेलना पड़ेगा ,पेट्रोल-डीजल सहित रसोई गैस के दामों में बढ़ोत्तरी हो सकती है,

While on one hand inflation can be hit नए महीने की शुरूआत होते ही सरकार रोजमर्रा की चीजों के दाम में बदलाव करती है। अगस्त महीने के कुछ ही दिन बाकि है। इसके बाद नए महीने में जनता को एक बार फिर महंगाई की मार झेलना पड़ सकता है। बढ़ती महंगाई के बीच सरकार फिर से रोज इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं के दाम में इजाफा करने जा रही है। इससे आपकी जेब पर तगड़ा असर पड़ सकता है। इस खबर में हम आपकों बताएंगे कि सरकार किन चिजों के दामों में इजाफा करने जा रही है।




While on one hand inflation can be hit महीने की शुरूआत में डेली यूज होने वाला पेट्रोल-डीजल सहित रसोई गैस के दामों में बढ़ोत्तरी हो सकती है। जिससे आम आदमी के जेब की कटौती होने जा रही है। पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें तय की जाती है। इसी के तहत 1 अगस्त को भी सरकारी ऑयल मार्केटिंक कंपनिया गैस सिलेंडर का रेट या तो बढ़ा सकती हैं या कम कर सकती हैं। या फिर इसे स्थिर भी रखा जा सकता है। बीते महीने भी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई थी हो सकता है इस बार फिर आम जनता को महंगाई का झटका महीने की शुरूआत में ही लग जाए।

read more:The stepfather said that such an act,पिता की ऐसी हरकत देख कर रूह कांप जायेगी, सौतेले पिता ने कि ऐसी हरकत ,6 साल की मासूम बच्ची की हत्या,

While on one hand inflation can be hit जहां एक ओर महंगाई की मार पड़ सकती है तो वहीं दूसरी ओर कहीं सुकून भरी खबर भी मिल सकती है वो ऐसे कि हो सकता है एलआईसी एजेंटों का कमीशन घटा दिया जाए तो संभवतः इससे पॉलिसी धारकों को फायदा हो सकता है। बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने जनरल इंश्योरेंस कंपनियों को एजेंट का कमीशन 20 प्रतिशत तक सीमित करने को कहा है। जो पहले 30.35 फीसदी तक हुआ करता था। ये नया ड्राफ्ट नोटिफिकेशन सितंबर मध्य से ये प्रभावी हो जाएगा। इससे आने वाले समय में बीमा प्रीमियम में कमी आ सकती है।


While on one hand inflation can be hit तो वहीं पीएनबी ने पहले ही अपने ग्राहकों को आगाह कर दिया गया है। अगर वे 31 अगस्त तक केवाईसी नहीं कराते हैं तो उनका एकाउंट बंद कर दिया जाएगा। आरबीआई के निर्देश के मुताबिक हर ग्राहक के लिए केवाईसी अपडेशन जरूरी है। अगर आपके खाते में 31 मार्च 2022 तक केवाई अपडेट होना बाकी है। तो आपको अपने बैंक की बेस ब्रांच में जाना होगा और 31 अगस्त तक केवाईसी अपडेट का काम पूरा कर लेना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं कराया जाता है। तो खाता बंद हो जाएगा। पीएनबी ने कहा है कि जिन खातों का केवाईसी अपडेट नहीं होगा। उनके खाते का संचालन बंद हो सकता है।the prices of LPG including petrol and diesel may increase.

read more:Jharkhand MLA in Chhattisgarh झारखण्ड के सभी विधायकों को छत्तीसगढ़ लाने की तैयारी, विधायकों को बैग पैक कर तैयार रहने को कहा-सूत्र

While on one hand inflation can be hit अगर आपको नहीं पता है कि आपको केवाईसी होना है या नहीं तो इसका पता आपको होना चाहिए।
अगर बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक न हो और आपको अपडेशन का मैसेज नहीं मिले तो आप कैसे पता करेंगे।
दरअसल पीएनबी ने अपने ग्राहकों को बताया है। पीएनबी के मुताबिक ग्राहक को टोल फ्री नंबर 1800 180 2222 या 1800 103 2222 या टोल नंबर 0120.2490000 पर फोन कर सकते हैं। इस नंबर पर आपको केवाईसी अपडेट की जानकारी मिल जाएगी।
अगर पीएनबी कस्टमर केयर पर आपसे केवाईसी कराने के लिए कहा जाए तो ये काम तुरंत कर लें। क्योंकि इसका समय 31 अगस्त तक का ही है। अगर आप ये काम नहीं करते हैं तो आपका खाता बंद हो सकता है। इसके लिए आपको बकायता फॉर्म भरना होगा।
फॉर्म उसी फॉरमेट में भरा जाएगा जिसमें बैंक निर्देश देगा।




अगर आपके पुराने केवाईसी कागजात में कोई बदलाव न हुआ हो तो फॉर्म भरकर केवाईसी अपडेट करा सकते हैं।


अगर केवाईसी के कागजात में कोई बदलाव हुआ है। तो आपको ब्रांच में जाना जरूरी होगा।


अगर उसमें कोई चेंजेस नहीं हुए होंगे तो मेल के जरिये भी केवाईसी अपडेट हो सकता है।



rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button