राजधानी के फाफाडीह चौक इलाके में दिनदहाड़े हथौड़ा मारकर हुई लूट के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है। सीसीटीवी फुटेज हाथ में होने के बाद भी तीन दिनों से पुलिस सिर्फ जांच और तलाशी अभियान की दुहाई दे रही है। लेकिन हथौड़े वाला हमलावर अब तक उसकी गिरफ्त से बाहर है।the hands of the police are still empty,
आपको बता दें कि दो दिन पहले ये दिल दहला देनी वाली घटना रायपुर के फाफाडीह इलाके में स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में हुई थी। पहले उसने कुछ काम कराया, फिर अचानक अपने थैले से हथौड़ा निकाला और सामने बैठे संचालक याला प्रकाश के सिर पर बेरहमी से हमला कर दिया। संचालक के लहूलुहान होकर गिरते ही लुटेरे ने काउंटर से रकम साफ कर दिया। कारोबारी की हालत अस्पताल में अब भी गंभीर है।the hands of the police are still empty,
read more:Assembly Elections : विधानसभा चुनाव से पहले हिमाचल में मोर्चा संभालेंगे भाजपा कार्यकर्त्ता….
उधर गुस्साए फाफाडीह चौक के स्थानीय कारोबारियो ने गंज थाने में एक ज्ञापन भी सौंपा है। लेकिन पुलिस सिर्फ जांच की दुहाई दे रही है। हथौड़ा मारकर लूट का ये पैटर्न डराने वाला है और पहली बार राजधानी रायपुर में इस तरह की कोई घटना हुई है।the hands of the police are still empty,