फायर सेफ्टी व एनओसी नहीं होने पर निजी अस्पातलो पर बड़ी कार्यवाही,7 निजी अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन रद्द करने का पत्र जारी
Big action on private hospitals अनूपपुर जिले के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एससीराय ने जिले में संचालित 7 निजी अस्पताल की लापरवाही के कारण तत्काल रजिस्ट्रेशन रद्द करने का पत्र जारी कर दिया गया हैं।
read also- राजधानी में बंद होगी मांस की दुकानें, वैध दुकानों के लिए भी जारी हुए ये दिशा-निर्देश
पत्र में उल्लेख है कि भोपाल के निर्देशानुसार जिले के समस्त पंजीकृत निजी नर्सिंग होम व हॉस्पिटल में अग्नि सुरक्षा व दुर्घटना के परिप्रेक्ष्य में बचाव के लिए (फायर सेफ्टी) निरीक्षण के लिए टीम गठित की गई थी।
read also-स्टील फैक्ट्री में आयकर का छापा, 390 करोड़ की संपत्ति बरामद, कैश गिनने में लगे 13 घंटे
Big action on private hospitals जिसमें जांच अधिकारी की ओर से प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में नर्सिंग होम अवर हॉस्पिटल में फायर सेफ्टी व एनओसी नहीं था। जांच प्रतिवेदन के आधार पर नर्सिंग होम एंड हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन तत्काल निरस्त करने का निर्देश जारी कर दिया गया। इन हॉस्पिटल के लिए जारी हुए आदेश..
read also-छत्तीसगढ़ की जेलों में इस बार रक्षा बंधन का पर्व रहेगा सूखा, प्रबंधन ने लिया फैसला
- संचालक, आर्शीवाद हॉस्पिटल, जैतहरी रोड, अनूपपुर
- संचालक, न्यू लाईफ हॉस्पिटल, न्यायालय के पास अनूपपुर
- संचालक, वी केयर हॉस्पिटल, जैतहरी रोड, अनूपपुर
- संचालक, संजीवनी हॉस्पिटल, गुरुद्वारा के पीछे, अनूपपुर
- संचालक, संगीता नर्सिंग होम, काली मंदिर के पास, बिजुरी जिला अनूपपुर
- संचालक, न्यू ओंमकार हॉस्पिटल, स्लामगंज कोतमा जिला अनूपपुर
- संचालक, गुरू कृपा हॉस्पिटल, जेल बिल्डिंग के पास, अनूपपुर