प्रतापपुर / भारतीय युवा कांग्रेस ने आज राष्ट्रीय कार्यालय नई दिल्ली में स्थापना दिवस का 62वां वर्ष मनाया। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी और एआईसीसी सह सचिव कृष्णा अल्लावारू ने ध्वजारोहण कर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को राष्ट्र निर्माण में योगदान देने,
संगठन को मजबूत करने व जनहित में कार्य करने की शपथ दिलाई।इसके पश्चात देश भर से आए कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी युवा कांग्रेस कार्यालय से जंतर-मंतर तक ‘आजादी की गौरव यात्रा’ में शामिल हुए।भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी और एआईसीसी सह सचिव कृष्णा अल्लावारू ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि
, जिस प्रकार से राहुल गांधी जी देश के प्रत्येक शोषित वर्ग की आवाज हमेशा उठाते हैं, चाहे वह महिलाएं हों, किसान हों या मजदूर हों। उनसे ही प्रेरणा लेकर युवा कांग्रेस भी देश के प्रत्येक नागरिक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है
और खड़ी रहेगी।इसके साथ ही भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने अपने संदेश में कहा कि, युवा कांग्रेस की नींव पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी ने रखी थी। एक कार्यकर्ता के तौर पर मुझे गर्व महसूस होता है कि जिस सेवा और समर्पण के उद्देश्य के साथ युवा कांग्रेस संगठन की स्थापना हुई थी,
आज युवा कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता पूरी निष्ठां के साथ उस संकल्प को पूरा कर रहा है। स्थापना दिवस के कार्यक्रम में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ से युवा जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम संतोष सारथी युवा साथियों के साथ शामिल हुए