रिपोर्टर – सुमित जालान(7000170113)
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में लगातार कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देख कर पेंड्रा नगर के व्यापारियों की नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष इकबाल सिंह के नेतृत्व में बैठक की गई जिसमें जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए नगर मे 7 दिनों का टोटल लॉकडाउन करने का निर्णय सभी व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा लिया गया
जिसके तहत गुरुवार दिनाक 10/09/2020 से 16/09/2020 तक का नगर में टोटल लॉकडाउन रहेगा लॉकडाउन में लोगो की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जरूरी वस्तुओ की दुकान जिसमें, सब्जी व दूध के व्यवसायी सुबह 8 से 10 तक व सायं 7 से 8, डेरी दुकान अपनी सेवा देंगे। इस निर्णय से दवा दुकान मुक्त है।
वहीं पेंड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान ने सभी व्यवसायियों व आम नागरिक बन्धुओ से अपील करते हुए आग्रह किया है कि उक्त निर्णय अनुरूप सभी व्यापारी अपनी अपनी प्रतिष्ठान 7 दिवस तक पूर्णतः बन्द रखे सभी लोग जरूरी होने पर ही घर से मास्क लगाकर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करे।