नई दिल्ली. Sex racket swamp दिल्ली में सेक्स रैकेट का धंधा (Sex Racket in Delhi) क्या अब बड़े-बड़े पॉश इलाकों में भी शुरू हो गया है? इस सवाल का जवाब आपको दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक सनसनीखेज खुलासे से मिल जाएगा. बीते 3 अगस्त को ही दिल्ली पुलिस ने रोहिणी के सेक्टर 17 (Rohini Sector- 17) इलाके में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए सात महिलाओं (Seven Married Women) समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक,
ये भी पढ़े …. BREAKING : राजधानी रायपुर में चलीं गोली, उंगली कट कर हुआ अलग आरोपी फरार, जाने कैसे हुआ यह घटना
सैक्स रैकेट का यह धंधा रोहिणी के सेक्टर 17 के एक पॉश इलाके में चल रहा था. इसमें पकड़े गए सभी महिलाएं शादीशुदा हैं. बता दें कि इस सेक्स रैकेट को एक 42 साल का शख्स ऑपरेट कर रहा था. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या अब देश की राजधानी दिल्ली में बड़े-बड़े घरों की महिलाएं भी देह व्यापार के धंधे में फंसती जा रही हैं?
Sex racket swamp दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी रोहिणी के मुताबिक, ‘बीते 3 अगस्त को केएन काटजू थाने पुलिस को एक कॉल मिली थी. इस कॉल में कॉलर ने कहा था कि रोहिणी के सेक्टर 17 इलाके के एक घर में गलत काम होता है. घर की दूसरी मंजिल पर गलत काम होते हैं और कई लोगों को आना-जाना लगातार जारी रहता है. दिल्ली पुलिस ने इस कॉल के बाद एक टीम गठित की और एक हवलदार को निशान लगे नोट के साथ नकली ग्राहक बना कर भेजा.
ये भी पढ़े :- Digital driving license ऐसे डाउनलोड करें अपना डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस, ये हैं 3 आसान तरीके
दिल्ली के रोहिणी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
दिल्ली पुलिस का हवलदार जब बताए गए पते पर पहुंचा तो विक्रम नाम का एक शख्स मिला, जो डील फाइनल करता था. हवलदार ने विक्रम से बात कर डील फाइनल कर दी. हवलदार ने बिक्रम को निशान लगी 500 रुपये का नोट एडवांस दिया. इसके बाद दलाल विक्रम ने हवलदार के सामने बारी-बारी से सातों महिलाओं को बुलाया. उसी समय दिल्ली पुलिस की टीम घर में रेड शुरू कर दी. मौके पर सभी 7 महिलाओं के साथ दलाल विक्रम उर्फ विक्की को भी हिरासत में लिया गया.
ये भी पढ़े :- बंद रहेंगी सभी शारब की दुकानें,कलेक्टर ने जारी किया आदेश
पकड़ी गई सभी हाउसवाइफ बड़े घरों की रहने वाली हैं
Sex racket swamp दिल्ली पुलिस ने सभी पर मामले से संबंधित धारा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. हालंकि, सातों महिलाओं को थाने से ही जमानत मिल गई है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने सभी को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा है. दिल्ली पुलिस की जांच में पता चला है कि सभी महिलाएं हाउसवाइफ हैं और पैसों को जरूरत पूरा करने के लिए सेक्स रैकेट के सिंडिकेट में फंसती चली गईं.