Water supply started पेयजल से जूझ रहे रायपुर वासियो के लिए अछि खबर है और साथ ही साथ नगर निगम को बड़ी सफलता मिली दरहसल बात यह है की 80 म.ल .डी जल सुधिकरण सयंत्र से 150 म. ल. डी जल सयंत्र का काम सफलता पूर्वक पूरा कर लिया गया है और बुधवार की सुबह से ही जल आपूर्ति सुरु कर दि गयी है.
नगर निगम के मुख्य अभियंत आरके चाबे द्वारा यहाँ जानकारी दी गीई की सोमवार शाम से सुरु हुई भटगांव फ़िल्टर प्लांट में इंटर कनेक्शन का काम तीसरे दिन बुधवार को सुबह पूरा कर लिया गया है 26 पानी टंकियों में पानी भरने के बाद आपूर्ति सुरु कर दी जा चुकी है.
जानकारी मुताबिक इनतर कनेक्शन काम 80 फिस्सदी पूरा कर लिया गया है बाकि शेष 20 फीसदी काम दोपहर तक या शाम तक पूर्ण किया जायेगा.हालाँकि रायपुर नगर निगम प्रशासन द्वारा पानी की व्यवस्था बनायीं गयी थी लेकिन केवल 50 टैंकरों के भरोसे लाखो लोगो की प्यास नगर निगम की व्यवस्था नहीं बुझा सकी. Water supply started
Water supply started निगम के आधीकरियो ने बताया की एक से तीन अगस्त तक जल आपूर्ति बंद होने का असार सोमवार को नहीं पड़ा क्यों की प्रभावित होने वाले ज़्यदातर वार्ड आउटर इलाके में होने से और सार्वजनिक नल, बोरवेल कि संख्या अधिक होने के कारन उतनी दीकतो का सामना नहीं करना पड़ा लेकिन मंगलवार को काई इलाको में पानी की आपूर्ति करने में विलम्भा होने के साथ ही परेशानी हुई. ऐसे मौको पर देर रात तक काई इलाको में पानी की आपूर्ति पहले ही करवा ली गई