Exclusive video : चंदखुरी गिरोधपुरी और सोनाखान का नाम बदले जाने पर CM भूपेश बघेल का आया पहला बयान, देखिए
रायपुर :- Chandkhuri Girodpuri and Sonakhan तीन जगहों के नाम बदले जाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पहला बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि गांव का नाम पहले भी था. अब गिरौदपुरी को गुरु घासीदास जी के नाम से भी जाने जाएंगे. वीर नारायण सिंह जी के नाम से जाने जाएंगे,. चांदखुरी तो है ही कौशल्या धाम के नाम से जाने जाएंगे. गांव का नाम तो है. ही कौशल्या धाम, गुरु घासीदास धाम, वीर नारायण सिंह धाम के नाम से जाना जाएगा
ये भी पढ़े :- BREAKING : छत्तीसगढ़ में अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, ट्रांसफर को लेकर आया ये निर्देश
बता दे कि कल सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर चंदखुरी, गिरौदपुरी और सोनाखान का नाम बदला गया है. यह बदलाव जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों की मांग पर छत्तीसगढ़ शासन ने अहम निर्णय लेते हुए किया है. जिसके बाद इन तीनों जगह का नाम बदला गया है.
ये भी पढ़े :- LPG Cylinder: 900 में नहीं सिर्फ 587 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, बस करना होगा यह काम..
जिसमें चंदखुरी, गिरोधपुरी और सोनाखान का नाम बदला गया है. बता दें कि अब चंदखुरी को माता कौशल्या धाम के नाम से जाना जाएगा. तो ही गिरोधपुरी को बाबा गुरु घासीदास धाम के नाम से जाना जाएगा. तो वही सोनाखान को शहीद वीर नारायण सिंह के नाम से जाना जाएगा. Chandkhuri Girodpuri and Sonakhan
ये भी पढ़े :- मौसम विभाग की चेतावनी, प्रदेश के इन जिलों में अगले दो दिन तक होगी भारी बारिश