छत्तीसगढ़ में कोयला चोरी : अवैध कोयला चोरी पर प्रतापपुर पुलिस की बढ़ी कार्यवाही, कोयला से लदा ट्रक जब्त

प्रतापपुर :- Coal theft in chhattisgarh अवैध कोयला परिवहन की सूचना पर प्रतापपुर थाना प्रभारी नीलिमा तिर्की पुलिस बल के साथ ग्राम बरबसपुर के यादव पारा में उक्त ट्रक को पकडा है
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बरबसपुर के यादव पारा सीजी 29 ए 4845 मे अवैद्य कोयला परिवहन करने की सुचना मिली थी जिस पर प्रतापपुर पुलिस की टीम ने रात में करीब 1:30 बजे प्रतापपुर थाने के ग्राम बरबसपुर में उक्त ट्रक को रुकवा कर पूछताछ करने पर पता चला कि इसमें अवैध कोयला जा रहा है Coal theft in chhattisgarhB
ये भी पढ़े :- भाजपा नेत्री के बयान आहत मुस्लिम समाज के लोगो ने दिया थाना प्रभारी प्रतापपुर को एफआईआर करने आवेदन
जिस पर उसे पकड़ कर थाने ले आया गया ट्रक के साथ चौक का चालक व खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है हम पूछताछ किया जा रहा है अभी तक प्रतापपुर पुलिस द्वारा इसका खुलासा नहीं किया गया है आज दोपहर या शाम तक इस मामले में पुलिस द्वारा खुलासा किया जाएगा Coal theft in chhattisgarh
ये भी पढ़े :- सस्ता हुआ एलपीजी गैस, कीमतों में आई कमी,अब प्रति सिलेंडर चुकाना होगा इतना रुपए00