
Rasuka action against newly आपको बता दे शाजापुर नगर पालिका के वार्ड 12 के नवनिर्वाचित पार्षद समीउल्लाह के खिलाफ रासुका की कार्यवाही की गई है बतया जा रहा की पार्षद ने जीत के बाद विजय रैली निकाली थी। रैली में देश विरोधी नारे और पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे बोले गए थे जिसमे हिन्दू बादी संगठनों ने इसका जम के विरोध किया और पार्षद के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकयत दर्ज की।कोतवाली पुलिस ने धारा 188 , 153 बी , के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जाहा से पार्षद को जेल भेज दिया गया तभी से पार्षद जेल में बंद था।
Rasuka action against newly अब जिला प्रशासन ने पार्षद के पुराने आपराधिक मामले को देखते हुए और देश विरोधी नारे लगाने पर एनएसए के तहत कार्यवाही की है रासुका की कार्यवाही के बाद आरोपी को केंद्रीय जेल उज्जैन भेज दिया गया है कोतवाली थाना प्रभारी एके शेषो ने बताया समीउल्ला खान पर पहले से ही कई मामले दर्ज है जो न्यायालय में चल रहे है आरोपी के आपराधिक रिकार्ड को हुए रासुका के तहत कार्यवाही की गयी है।