बड़ी खबर
स्कूली कार हादसे में हुए घायल बच्चो से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री।

Food Supplies Minister hospital आज सुबह स्कूली कार दुर्घटना में घायल हुए बच्चो को जिला चिकत्सालय भर्ती कराया गया। उन स्कूली बच्चो से मिलने और उनका हाल चाल पूछने अनूपपुर विधायक एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री माननीय बिसाहूलाल जी जिला अस्पताल पहुंचे।
read also-स्कूली वाहन हुआ अनियंत्रित,ड्राइवर सहित 9 बच्चो को आई गंभीर चोट,कुत्ते के कारण हुआ वहां अनियंत्रित
Food Supplies Minister hospital उन बच्चो का हाल चाल पूछा घायल बच्चो से बाते की और घायल बच्चो को समुचित स्वास्थ की सुविधाएं प्रदान कि जाये इसके लिए सम्बंधित अधिकारी को निर्देश दिए और बच्चो को जल्द से जल्द स्वास्थ होने की कामना की ।