शहडोल में हुआ बड़ा सड़क हादसा,यात्री बस पलट कर नाले में गिरी 40 से अधिक यात्री बुरी तरह से घायल

आशुतोष द्वेदी मध्यप्रदेश :- Major road bus accident शहडोल में हुआ बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमे 40 से अधिक यात्री बुरी तरह घयाल हो गए 2 यात्री की हालत काफी गंभीर होने के कारण उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहडोल से ब्यौहारी जाती हुई बस DADU एंड SONS जो की आज अपने निर्धारित समय पर ब्यौहारी की ओर जा रही थी।
read also-अनूपपुर में आत्महत्या का अनोखा मामला,60 वर्षीय वृद्ध ने घर के आंगन में लगे एक पेड़ में लगाई फांसी
Major road bus accident जयसिंह से लगभग 10 किलोमीटर पहले टेटका प्लाजमा के पास बस असंतुलित हो गयी और रोड छोड़कर नाले जा पलटी जिसमे सवार यात्रियों को कभी चोट आई कुछ यात्रियों के तोह हाथ पैर टूट गए मोके पर स्थीनय ने पुलिस और 100 ड़ायल कर इस घटना की जानकारी दी पुलिस बल तुरंत पहुंचकर मामले को गंभीरता से लेते हुए एम्बुलेंस को बुलया और घायलों को तुरत प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया फ़िलहाल किसी के जान जाने की कोई खबर नहीं है।