उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री के घर में ED का छापा, मशीनों के माध्यम से हो रही नोटों की गिनती मिले 20 करोड़ रुपये
नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी (Minister Partha Chatterjee) के एक सहयोगी के घर से 20 करोड़ नकद बरामद किए. पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में ईडी (ED) ने अर्पिता मुखर्जी के घर पर छापा मारा. जांच एजेंसी (ED) ने एक बयान में कहा, ये रकम एसएससी घोटाले के अपराध की आय होने का शक है.
मशीनों के माध्यम से नकदी की गिनती
ईडी (ED) मशीनों के माध्यम से नकदी की गिनती के लिए बैंक अधिकारियों की मदद ले रहा है. अर्पिता मुखर्जी के परिसर से 20 से अधिक मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं, जिसके उद्देश्य और उपयोग का पता लगाया जा रहा है. Minister Partha Chatterjee
स्कूलों में अवैध नियुक्तियां की गईं
चटर्जी (Minister Partha Chatterjee) के अलावा ईडी (ED) ने शिक्षा राज्य मंत्री परेश सी अधिकारी, विधायक माणिक भट्टाचार्य और अन्य पर भी छापेमारी की. पार्थ चटर्जी जो वर्तमान में उद्योग और वाणिज्य मंत्री हैं, शिक्षा मंत्री थे जब पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) द्वारा सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में अवैध नियुक्तियां की गईं.