सर्जिकल वार्ड में निकला सांप, जमीन पर साँप, बेड पर मरीज…पर दोनों बेफ़िक्र इलाक़े में दहशत,देखिये विडियो
नवादा सदर अस्पताल में परिषद के सर्जिकल वार्ड में निकला सांप मचा हड़कंप, सोमवार को उस समय सदर अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में अफरा-तफरी मच गया, जब अचानक लोगों की नजर सांप पर पड़ा। सांप सर्जिकल वार्ड के 17 नंबर बेड के नीचे निकला है। इस दौरान शुरुआती दौर में तो लोग सांप को देखकर भयभीत हो गए.(but both panic in the carefree)
read also-छत्तीसगढ़ में चार रुपए लीटर गौमूत्र खरीदेगी सरकार, इस दिन से होगी खरीदी
आपको बता दें कि सदर अस्पताल में सोमवार को भर्ती रहे मरीजों की नजर अचानक सांप पर पड़ता है। जिसके बाद हड़कंप मच जाता है। सांप को देखते ही लोग पहले सावन की पहली सोमवारी नाग पंचमी के दिन भोलेनाथ का जयकारा लगाना शुरु कर देते है। सर्जिकल वार्ड के 15 नंबर बेड पर रहे मरीज के परिजन राजकुमारी देवी, वार्ड नंबर 16 पर कुमारी अंजना, बेड 18 पर कारी देवी एवं बेड नंबर 19 पर सुविधा देवी आदि ने कहा कि सांप देखने के बाद वार्ड में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। लेकिन नागपंचमी होने के कारण लोगों ने सांप को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया और ना ही सांप ने किसी को परेशान किया। बल्कि थोड़ी देर बाद सांप अपने आप बिल के अंदर घुस गया। लोग इसे भोलेनाथ का चमत्कार बता रहे हैं.(but both panic in the carefree)
read also-भतीजे ने सब्बल से पीट-पीट कर चाची को उतारा मौत क घाट, तीन बच्चों के सिर से उठा मां का साया
लोगों बताया कि नागपंचमी के दिन सांप का दर्शन होना काफी शुभ माना जाता है। सौभाग्य की बात है कि हम लोगों को नाग पंचमी के सांप के रूप में भगवान भोलेनाथ दर्शन दिए हैं। सांप देखने के बाद हमलोगों ने उन्हें प्रणाम भी किया। उसके बाद सांप सीधा बिल के अंदर चला गया.
वही इसकी जानकारी मिलते ही उपाधीक्षक डॉ अजय कुमार के द्वारा बिल को ढक दिया गया। लगाकर उनके द्वारा सपेरा को अस्पताल बुलाने की कोशिश की जा रही है, ताकि सांप को बील से निकाला जा सके। हालांकि रात होने के कारण थोड़ी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। 17 नंबर बेड पर रहे मरीज के परिजन व मरीज को सर्जिकल वार्ड के अंदर शिफ्ट कर दिया गया है। वही सांप देखने के बाद सदर अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है.