रूठी दुल्हन की तरह है स्वास्थ्य मंत्री की नाराजगी… आधा अधूरा इस्तीफा देना शोभा नहीं देता

नेता विपक्ष अजय चंद्राकर का कहना है टीएस सिंहदेव का ताल्लुक राजघराने से है उन्हें यह आधा अधूरा इस्तीफा देना शोभा नहीं देता आपको बता दें एटीएस सहदेव शलयुजा शाही परिवार से हैं और सरगुजा राजघराने के ११8 वे राजा है. छत्तीसगढ़ में उनका काफी रुतबा है.
अपने शालीन एवं शांत स्वभाव की वजह से भी वे काफी लोकप्रिय हैं और प्यार से लोग उन्हें टी एस बाबा कह कर पुकारते हैं। अजय चंद्राकर आगे कहते हैं कि टी एस सिहदेव ने कांग्रेसी स्टाइल में इस्तीफा दिया है उन्हें तो पूरा इस्तीफा देकर अपना विरोध प्रकट करना चाहिए, अपमान सह कर नहीं रहना चाहिए क्योंकि वे राज घराने से ताल्लुक रखते हैं.(The displeasure of the healt)
और इस तरीके से इस्तीफा देने से उनकी साख कम हो जाएगी, उनका रुतबा कम हो जाएगा या तो उन्हें सरकार में रहना चाहिए या दोनों पदों से इस्तीफा देना चाहिए। दुल्हन की तरह रूठने और फिर मान जाने के तरीके से इस्तीफा नहीं देना चाहिए.(The displeasure of the healt)