केजरीवाल
Presidential elections राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उम्मीदवारों को समर्थन देने का सिलसिला जारी है. इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी आज अपने पत्ते खोल दिए हैं. आज दोपहर 12 बजे से शुरू हुई पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी ने एक घंटे की बैठक में बड़ा फैसला किया है. दरअसल पार्टी पक्ष विपक्ष की तरफ से उतारे गए उम्मीदवारों में यशवंत सिन्हा को समर्थन देने का निर्णय लिया.
read also-Love marriage करना चाहती थी लड़की,आरी से गला काटकर पिता ने मार डाला,बाप ने प्यार की ऐसी दी सज़ा
विपक्ष ने मैदान में उतरा यशवंत सिन्हा को
Presidential elections आपको बता दें कि एनडीए ने बतौर उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को मैदान में उतारा है, वहीं विपक्ष ने बतौर उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को उतारा है. इसी 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और 21 जुलाई को देश को नया राष्ट्रपति मिल जाएगा. इसी 24 जुलाई को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल खत्म हो रहा है. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी की 2 राज्यों में सत्ता (दिल्ली में 62 विधायक और पंजाब में 92 विधायक) गोवा में विधायक और राज्यसभा में संख्या बल 10 होने के बावजूद लोक सभा में पार्टी की संसद संख्या शून्य है.
read also- छत पर मिलने पहुंचा प्रेमी,और प्रेमिका को फेंक दिया नीचे, क्या हैं ये खौफनाक घटना…
Presidential elections एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को बीजेपी समेत उसके उसके सहयोगी दल जेडीयू, एलजेपी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ अठावले, जननायक जनता पार्टी, एनपीपी, एनपीएफ, अपना दल (एस), एआईएडीएमके, निषाद पार्टी आईपीएफटी, एमएनएफ, एनडीपी, एसकेएम, एजीपी, पीएमके, एआईएनआर कांग्रेस, यूपीपीएल का समर्थन मिला है
read also- छत्तीसगढ़ में बारिश एक बड़ी मुसीबत के रूप में देखने को मिल रही है, सुकमा और बीजापुर जिले की हालत ख़राब,महानदी में डूबे युवक की लाश मिली
Presidential elections वहीं दूसरी तरफ, विपक्षी दलों की तरफ से बीजेडी, वाईएसआर कांग्रेस, टीडीपी, जनता दल (एस), शिरोमणि अकाली दल, जेएमएम, बसपा, यूडीपी और शिवसेना दलों का समर्थन मिला है. आपको बता दें कि सपा की सहयोगी पार्टी सुभा सपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर समेत सपा विधायक शिवपाल यादव ने भी द्रौपदी मुर्मू को ही समर्थन करने की घोषणा की . इतना ही नहीं, बसपा, अपना दल (एस) और राजा भैया की पार्टी ने भी एनडीए उम्मीदवार को ही समर्थन देने की बात कही है.