रायपुर के शास्त्री बाजार में चोरी-छिपे पालीथिन का इस्तेमाल कर रहे दुकानदार पर निगम ने ठोका जुर्माना…
रायपुर। राजधानी में प्रतिबंध के बावजूद सिंगल यूज प्लास्टिक (एसयूपी) का प्रयोग पूरी तरह से बंद नहीं हो रहा है। हालांकि, नगर निगम की ओर से चलाए जा रहे अभियान का असर यह हुआ है कि दुकानदारों ने प्लास्टिक की जगह कपड़े का कैरीबैग रखना शुरू कर दिया है.कुछ दुकानदार चोरी छिपे पालीथिन का इस्तेमाल कर रहे हैं। निगम के जोन- चार की टीम ने शास्त्री बाजार स्थित बांसटाल में प्रतिबंधित पालीथिन मिलने पर दो दुकानों से 4500 रुपये जुर्माना वसूल किया.(Corporation fined the shopkeeper)
स्वास्थ्य विभाग और छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण संरक्षण मंडल की टीम ने मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड- 46 के अंतर्गत बागवानी गार्डन शाप और राजू कृषि केंद्र में आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां से प्रतिबंधित पालीथिन जब्त किया गया। गौरतलब है कि शासन ने एक जुलाई से पालीथिन के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.(Corporation fined the shopkeeper)
read also-BREAKING-कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिए 15 बड़े फैसले,पढ़िए पूरी खबर…