BJP MP home entry उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मजदूरों ने सांसद रवि किशन के खिलाफ सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है। शिकायत में मजदूरों ने कहा है कि भाजपा सांसद ने अपने गोरखपुर वाले घर में गृह प्रवेश के दौरान काम करवाया लेकिन उन्हें इसका पैसा नहीं दिया गया।
जरुरी खबर :- छत्तीसगढ़-ऑटो में फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, बैठ कर भी लग जाती है फांसी पढ़िए पूरी ख़ौफ़नाक घटना…
मजदूरी नहीं मिली तो करेंगे आत्मदाह
बीते बुधवार (13 जुलाई) को जनता दरबार में मजदूरों ने सीएम योगी के सामने प्रार्थना पत्र देते हुए अपनी शिकायत की। प्रार्थना पत्र में मजदूरों ने बताया कि ‘भाजपा सांसद रवि किशन ने अपने गोरखपुर वाले घर के गृह प्रवेश में हमने काम किया लेकिन, उस काम की मजदूरी अभी तक नहीं दी गई। अगर हमें पैसे नहीं मिले तो हम मजबूरन आत्मदाह कर लेंगे।’
CM योगी ने दिए जांच के निर्देश
BJP MP home entry मजदूरों की शिकायत पर सीएम योगी ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बता दें कि मजदूरों का कहना है कि बकाया पैसा मांगने पर रवि किशन अपने सहयोगियों से लेने की बात करते हैं, जबकि उनके सहयोगी पैसा मांगने पर धमकी देते हैं। सांसद के सहयोगी कहते हैं
जरुरी खबर :- भारी बारिश के कारण आज इन जिलों में बंद रहेंगे सभी स्कूल, प्राचार्यों को भेजे गए निर्देश पत्र
तुम लोगों को मारकर बंद करा देंगे। वहीं रवि किशन का कहना है कि मजदूरों की सीएम योगी से पैसे की शिकायत के मामले पर सांसद रवि किशन का कहना है कि अगर किसी का पैसा बकाया है तो वो मुझसे बात करे और अपना पैसा ले।
11 जून को था गृह प्रवेश का कार्यक्रम
बता दें कि सांसद रवि किशन ने गोरखपुर में नौकायान के पास नया घर बनवाया है। इसी घर में 11 जून को गृह प्रवेश का कार्यक्रम था। जिसमें मनोज निषाद, सुधीर जायसवाल, संदीप कुमार, विवेक पासवान, धीरज, गोलू पासवान, निखिल पासवान सहित 15 से 20 मजदूरों ने काम किया था। वे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे। पैसे न मिलने पर मजदूरों ने योगी के जनता दरबार में गोरखपुर सांसद पर गंभीर आरोप लगाए।