यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल, वहीं आने वाले इतने साल में पेट्रोल होगा बैन, जानें क्यों?
हर रोज की तरह आज भी सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। सरकारी कंपनियों की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है। शनिवार को देश के सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं। इसी के साथ देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये पर स्थिर बना हुआ है.
आने वाले 5 साल में पेट्रोल बैन
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा बयान सामने आया है। नितिन गडकरी ने कहा है कि अगले पांच साल में देश से पेट्रोल को खत्म कर दिया जाएगा। इसपर बैन लगा दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि इथेनॉल पर लिए गए फैसले से देश को सालाना 20,000 करोड़ रुपये की बचत हुई। अब वो दिन दूर नहीं सभी वाहन ग्रीन हाइड्रोजन, एथेनॉल और सीएनजी से चलेंगे। उनके इस बयान को वाहनों से बढ़ते प्रदूषण और इलेक्ट्रिक वाहनों की भविष्य से जोड़कर देखा जा रहा है.
मुख्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली: पेट्रोल 96.72 रुपये-डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल 111.35 रुपये-डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल 102.63 रुपये-डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल 106.03 रुपये-डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
नोएडा: पेट्रोल 96.57 रुपये-डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल 96.57 रुपये -डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल 108.48 रुपये-डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
तिरुवनंतपुरम: पेट्रोल 107.71 रुपये-डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
पोर्टब्लेयर: पेट्रोल 84.10 रुपये-डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल 107.24 रुपये-डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम: 97.18 रुपये-डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल 101.94 रुपये-डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
भुवनेश्वर: पेट्रोल 103.19 रुपये-डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल 96.20 रुपये-डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: पेट्रोल 109.66 रुपये-डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
यहां मिल रहा सबसे सस्ता पेट्रोल
सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है। पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल का भाव 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है। अगर सबसे महंगे पेट्रोल-डीजल की बात करें तो ये सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी में 114.38 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि सबसे महंगा डीजल आंध्र प्रदेश के चित्तूर में 100.30 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है.(Petrol will be banned in the)
ऐसे चेक करें अपने शहर में ईंधन की कीमत
आज पेट्रोल-डीजल की कीमतें जानने के लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने फोन से SMS के जरिए रोज भारत के प्रमुख शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत घर बैठे ही जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.(Petrol will be banned in the)