जब थाली बजाने से कोरोना भाग सकता है, तो गैस सिलेंडर बजाने से महंगाई क्यों नहीं, सिलेंडर बजाते वीडियो वायरल

महंगाई से जूझ रही देश की जनता को एक और बड़ा झटका दरअसल गुरुवार को एलपीजी गैस के दामों में इजाफा हुआ है जानकारी के मुताबिक घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 3.50 रुपए प्रति सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर के दाम में ₹8 प्रति सिलेंडर इजाफा हुआ है जिसे देख कर महिलाओं में भारी नाला नाराजगी देखी जा रही है बताया जा रहा है.
कि एलपीजी गैस के दामों में इजाफे के बाद घरेलू सिलेंडर के दाम देश में लगभग सब जगह पर ₹1000 प्रति सिलेंडर के ऊपर पहुंच गए हैं बढ़ती हुई कीमतों के बाद आम जनता की मुश्किलें और मुश्किल में दिखाई दे रही है इसी के चलते अब भारत की महिलाएं सड़कों पर सिलेंडर बजाती हुई नजर आई महिलाएं सड़कों पर सिलेंडर बजाते हुए दिखाई दे रही हैं उनका कहना है.(video playing the cylinder goes viral)
read also-मांग भर के फंस गया अच्छा खासा सा कवारा, प्रेमी करने गया था शादी और हो गई धुनाई
कि जब ताली और ताली बजाने के बाद को रोना भाग सकता है तो आखिरकार महंगाई क्यों नहीं भाग सकती महंगाई से त्रस्त महिलाएं सड़कों पर महंगाई जश्न मनाती हुई सामने आई है वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि आखिरकार महंगाई से परेशान महिलाएं किस तरह इस महंगाई का विरोध करती हुई सड़कों पर उतरी हुई है.(video playing the cylinder goes viral)