
डॉक्यूमेंट्री काली के पोस्टर पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा के विवादित बयान पर ममता बनर्जी ने नसीहत दी है। ममता ने कहा है सार्वजनिक जीवन में हमें लोगों की भावनाओं का ख्याल रखना होता है। सोच-समझकर कोई भी बात बोलनी चाहिए। ममता ने आगे कहा- कामकाज के दौरान कई बार गलती हो जाती है, लेकिन नकारात्मक मुद्धों पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए।(controversy of Kali’s poster)
read also-छत्तीसगढ़ में अब इस दिन स्कूली बच्चे बिना बस्ते के जाएंगे स्कूल, बच्चे को खेल -खेल में कराएंगे पढाई
इधर, डॉक्यूमेंट्री की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई ने सोशल मीडिया पर एक और विवादित पोस्ट कर दी है। सुबह 7:15 बजे की गई इस पोस्ट में शिव-पार्वती सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं।लीना के पोस्ट आते ही भाजपा नेता और यूजर्स भड़क गए और सोशल मीडिया पर उनको जमकर खरीखोटी सुनाई। यूजर्स ने धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप भी लगाया।(controversy of Kali’s poster)
read also-छत्तीसगढ़ के लोगो को बड़ा झटका , LPG गैस सिलेंडर में बढ़ोतरी, इतने रूपये में मिलेगा गैस
जनता का गुस्सा देख 9. 41 में फिर एक पोस्ट शेयर किया लीना ने
लीना ने एक फोटो शयेर किया जिसमें लीना ने लिखा- देश सबसे बड़ी डेमोक्रेसी से हेट मशीन बन चुका है। लोग मुझे सेंसर करना चाहते हैं। इस समय मैं कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं।
लीना ने 11:31 बजे मिनट पर एक और पोस्ट में लिखा- ये ट्रोलर मेरी आर्टिस्टिक आजादी के पीछे पडे़ हैं। अगर मैं इन बेदिमाग राइटविंग गुंडों से डरकर अपनी आजादी छोड़ दूंगी, तो इससे दूसरों की आजादी भी चली जाएगी।]
भाजपा MLA ने दिया करारा जवाब
लीना के ट्वीट पर आसनसोल से भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने टिप्पणी की है। उन्होंने लिखा- ये बंगाल का एक आर्ट है, जिसे हम बहुरूपी कहते हैं। मगर इसकी तस्वीर शेयर कर जिस तरह आप धार्मिक भावनाएं भड़का रही हैं, वो सही नहीं है। हमारे धैर्य की परीक्षा ना लें। हमारी सहनशीलता को कमजोरी ना समझो।