प्रशांत चौबे की रिपोर्ट
रायगढ़। रायगढ़ में कोविड मरीजों की आकंडे लगातार बढ़ती जा रही है। इसके साथ अस्पताल में व्यवस्था की पोल भी खुलती जा रही है। साफ सफाई,कभी – कभी खाना ना मिलना, तो कभी खाना में कीड़े-मकौड़े मिलने जैसी बात भी सामने निकल कर आ रही है। कोविड मरीजों का कहना सेनीटाइज का ना होना,ना ही बेडशीट और चादर बदले जाते हैं। यह सब बात मरीजों ने खुद कैमरे के सामने आकर सारी बातें कहीं है। उन्होंने आज जिला कलेक्टर को इस समस्या से निजात पाने के लिए पत्र भी लिखा है।
ऐसा ही वीडियो कुछ दिन पहले कोविड-19 केयर अस्पताल रायगढ़ से आया था जिसमें मरीजों ने आरोप लगाते उूका कहना था कि उन्हें दोपहर 3:30 बजे तक ना नाश्ता मिला,ना खाना वहां ना कोई मेडिकल स्टाफ था और ना ही उन्हें दवाइयां मिली। इसके साथ ही आज एक और वीडियो सामने निकलकर आया है रायगढ़ में केआईटी कॉलेज में बने कोविड-19 अस्पताल की।
कॉलेज के इस अस्पताल में मरीजों ने बताया कि उन्हें नाश्ते में कीड़े मिले,चावल में मक्खी , बाल मिलती है। जिसके बाद उन्होंने खाना वापस लौटा दिया इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यहां सफाई भी नहीं होती और ना ही मरीज जहां रहते हैं। वहां सेनीटाइज होता है। इसके लिए उन्होंने जिला कलेक्टर को पत्र भी लिखा है। मरीज आक्रोशित थे
जब मरीजों ने वहां सफाई के लिए और सैनिटाइज के लिए सफाई कर रहे कर्मी को कहां तो उसका जवाब तो बिल्कुल चौका देने वाला था उन्होंने मरीजों से साफ तौर पर कहा अपने रूम की सेनीटाइज खुद कर लो। न
मरीजों ने इस समस्या से निजात पाने बाबत जिला कलेक्टर को संज्ञान लेने के लिए एक पत्र लिखा है। इस पत्र को अस्पताल प्रबंधन के द्वारा टेबल पर रखवा दिया गया।
यह रायगढ़ की दूसरी घटना है। जब मरीजों ने अस्पताल के भीतर हंगामा किया और मुर्दाबाद के नारे लगाए….