बिलासपुर। पिहरीद का बहादुर राहुल साहू अपोलो अस्पताल से डिस्चार्ज। जांजगीर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला, एसएसपी विजय अग्रवाल और बिलासपुर कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर, एसएसपी पारूप माथुर राहुल को डिस्चार्ज कराने पहुंचे अपोलो। 10 दिन तक राहुल का अपोलो में चला उपचार। मुस्कुराते हुए अस्पताल से बाहर आया राहुल.(Rahul is now ready to go home)
read also-पानी की बोतल नहीं देने पर बदमाश ने दुकानदार पर किया अटैक,फायरिंग का VIDEO VIRAL
10 जून की दोपहर राहुल जांजगीर चांपा जिले के पिहरीद गांव में अपने घर के पिछवाड़े 80 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया था। वो 60 फीट नीचे चला गया और पाइप में एक मोड़ पर फंस गया, जो अगले चार दिनों तक उसी में रहा। एनडीआरएफ, सेना और एसडीआरएफ ने साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के विशेषज्ञों की मदद से एक बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया। बचावकर्मियों ने बोरवेल के समानांतर गड्ढे की खुदाई की, लेकिन फंसे हुए लड़के से केवल एक मीटर की दूरी पर पत्थर की दीवार से टकरा गया.
वे चट्टान के विशाल स्लैब के गिरने की डर से भारी मशीनों का इस्तेमाल नहीं कर सकते थे। मगर बचाव दल ने चुनौतियों से निपट लिया। राहुल का स्वास्थ्य तेजी से बिगड़ रहा था। उसके चारों ओर एक सांप भी घूम रहा था। मगर बचाव दल आखिरकार 15 जून को रात 11.46 बजे राहुल के पास पहुंच गया। राहुल को रेस्क्यू करने के बाद सीधे बिलासपुर के एक अस्पताल ले गए, जहां अब उसकी मुस्कान खुशिया बिखेर रही है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राहुल से मिलने अस्पताल में गए थे.
उन्होंने कहा कि उसे (राहुल साहू) मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। उसे जो भी जरूरत होगी, उसे सरकार की ओर से मुहैया कराई जाएगी। सीएम ने सुझाव दिया कि राहुल को बचाने के लिए महामिशन पर एक वीडियो फिल्म बनाई जाए। केंद्रीय विकलांग सलाहकार बोर्ड ने राहुल को बचाने के छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयास की सराहना की। छत्तीसगढ़ की महिला और बाल कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने शुक्रवार को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के एक बैठक में भाग लिया, जहां बचाव प्रयास की सराहना की गई(Rahul is now ready to go home)