
raipur-Railways released list of cancelled trains-पिछले तीन महीनों से रद्द ट्रेनों की मार झेल रहे छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की मुश्किलें एक बार और बढ़ गई है।पहले से रद्द चल रही 35 ट्रेनों को फिर से 15 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। अब ये ट्रेनें 9 जुलाई तक रदद् रहेंगी. इनमें 22 ट्रेन लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन हैं जबकि 12 ट्रेनें लोकल हैं,जो रायपुर से गोंदिया, डोंगरगढ़ और रायगढ़- झारसुगड़ा के बीच चलती हैं। 27 मार्च से ही ये ट्रेनें कैंसल चल रही थी
read also-पानी की बोतल नहीं देने पर बदमाश ने दुकानदार पर किया अटैक,फायरिंग का VIDEO VIRAL
Railways released list of cancelled trains 25 मई को जारी आदेश के मुताबिक ये ट्रेनें 24 जून तक रद्द रहनी थी। उम्मीद की जा रही थी कि मानसून शुरू होने के साथ देशभर मेंउर्जा की मांग कम होगी, जिससे मालगाड़ी का दवाब का कम होता और यात्री ट्रेन बहाल होने के रास्ते खुलेंगे। लेकिन प्रदेश के लाखों ट्रेन यात्रियों की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए रेलवे ने इसे 15 दिनों के लिए और रद्द कर दिया है.