जिस प्रकार एक कुशल राजा अपनी प्रजा का पूरा ख्याल रखेंता है उसके प्रति संवेदनशील होता उसके सुख दुख में उसके साथ होता ठीक उसी प्रकार मुख्यमंत्री बघेल राज्य के मुखिया के रूप में, एक कुशल प्रशासक के रूप में कार्य करते हुए जांजगीर-चांपा के राहुल साहू को मौत के मुंह से बाहर निकाल लाए,पूरे पशासन प्रशासन तंत्र को उन्होंने राहुल साहू के बचाव कार्य में झोंक दिया , और अपनी कुशल प्रशासन का लोहा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बनवा लिया उनका अपनी जनता के प्रति इसी संवेदनशीलता तथा बच्चों के प्रति उनके लगाव का एक और उदाहरण सामने आया है जब उन्होंने जन्म से ही गंभीर ह्रदय रोग से पीड़ित एक 4 माह के बच्चे के दिल की बीमारी का इलाज कराने की जिम्मेदारी उठाई.(Sensitivity of CM Bhupesh Baghel)
बलौदा बाजार भाटापारा जिले के विकासखंड पलारी के गांव गबोद के रहने वाले रतन लाल यादव का 4 माह का बेटा सिद्धार्थ ढह जन्म से ही गंभीर ह्रदय रोग से पीड़ित था इलाज के लिए ₹8,50,000 का खर्च बताया गया था रतन लाल यादव की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रूसी मजदूरी कर भी अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं.
read also-बलौदाबाजार सोनाखान वन परिक्षेत्र में भालू के हमले से एक किसान की मौत , ग्रामीणों में दहशत
लाचार होकर अंत में रतन लाल ने मुख्यमंत्री पर खेल के ट्विटर अकाउंट पर अपने बेटे की गंभीर स्थिति और आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए मदद का आग्रह किया सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने संदेश भेजकर उन्हें आश्वस्त किया कि बच्चे के इलाज की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ सरकार की है तथा इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए रतन लाल यादव ने मुख्यमंत्री बघेल की संवेदनशीलता पर खुशी जाहिर करते हुए अपना आभार जताया है गौरतलब है कि मैं मुख्यमंत्री बच्चों को लेकर हमेशा ही अपनी संवेदनशीलता दिखाते हैं राहुल साहू प्रकरण में भी मुख्यमंत्री ने पूरा प्रशासनिक अमला उसको सुरक्षित बाहर निकालने में लगा दिया था.(Sensitivity of CM Bhupesh Baghel)
read also-छत्तीसगढ़-जल संसाधन विभाग के ई.ई.,एसडीओ,सब इंजीनियर को रिश्वत लेते एसीबी ने किया गिरफ्तार…