जगदलपुर एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत मिली थी जल संसाधन विभाग कोंडागांव से निविदा के आधार पर 1.11 करोड रुपए का निर्माण कार्य का बिल निकालने के लिए ई.ई. एसडीओ एवं सब इंजीनियर जल संसाधन विभाग द्वारा कुल ₹24,00,000 /की मांग की गई थी ।बिल निकालने के एवज में किस्त के रूप में ₹7,20,000/ की मांग की जा रही थी । किस्त के रूप में 1,30,000 /देने की सहमति बनी.(ACB arrested while taking)
शिकायत का सत्यापन के बाद 17 जून को आरोपित एसडीओ आरबी चौरसिया के निवास क्वार्टर नंबर जी/3 सिंचाई कॉलोनी कोंडागांव से मांगी गई रिश्वत की रकम ₹1,30,000 / रुपये लेते ई.ई. आर बी सिंह, एसडीओ आर बी चौरसिया ,उप अभियंता डी के आर्य को टीम ने रंगे हाथ पकड़ा। आरोपितों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.(ACB arrested while taking)
READ ALSO-BREAKING : एक बार फिर शर्मसार हुई ममता , 7 दिन का नवजात रोता बिलखता मिला मिला पॉलिथीन में