रायपुर :- Corona rising in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस फिर से अपने पैर पसार रहा है। राज्य में शुक्रवार को 78 कोरोना के मामले दर्ज किए गए इस दौरान संक्रमण की सकारात्मकता दर 1.07 प्रतिशत रही वहीं पिछले 24 घंटे में कोई मौत दर्ज नहीं हुई है। फिलहाल मरने वालों की संख्या 14,035 पर अपरिवर्तित रही।
यह भी पढ़े :-राजधानी-फिर बढ़ने लगे कोरोना मरीज-3 दिन के अंदर 32 कोरोना पॉजिटिव,डेंजर लाइन से 2 कदम दूर है संक्रमण
एक अधिकारी ने जानकारी दी कि 78 मामलों में रायपुर में 19, दुर्ग में 14 और बिलासपुर में 11 मामले शामिल हैं, जबकि 11 जिलों में कोई नया कोविड -19 का मामला सामने नहीं आया है।
Corona rising in Chhattisgarh आगे स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि एक व्यक्ति को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 22 ने घर में आइसोलेशन पूरा कर लिया है। जिससे राज्य में स्वस्थ होने वालों की संख्या 11,38,554 तक पहुंच गई।
यह भी पढ़े :-MLA का अनोखा अंदाज जब शादी समारोह में बजाने लगे बैंड-बाजा,तब लोगों ने लगाए जमकर ठुमके
वहीं अभी राज्य में 339 की सक्रिय मरीजों की संख्या है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में 7,320 नमूनों की जांच के साथ कुल परीक्षणों की संख्या 1,77,96,343 हो गई