प्रतापपुर -अनुविभागीय अधिकारी कृषि कार्यालय प्रतापपुर इन दिनों भगवान भरोसे संचालित हो रही है। निर्धारित समय में ना तो अधिकारी पहुंचते हैं, और ना ही कर्मचारी। कार्यालयीन समय 11 बजे पहुंचने पर दफ्तर में सूनापन छाया रहता है.(employees-officers)
कारण जानने का प्रयास किया जाता है तो पता चला कि अनुविभागीय अधिकारी कभी कार्यालय मे आते ही नही है अप डाउन के चलते महीने में एक या दो ही दिन आते हैं बाकी समय नदारद रहते हैं। इस संबंध में जब जानकारी ली गई तो पता चला कि साहब दोपहर को आते हैं और कुछ घंटे रुक कर वापस अपने गंतव्य की ओर दोपहर को ही निकल जाते हैं.
बारंबार कार्य से पहुंचने वाले लोगों को बिना काम के वापस लौटना पड़ता है। अचंभित करने वाली बात यह है कि आज तक जिला प्रशासन या विभाग के उच्च अधिकारी भी इस कार्यालय को झांकने तक नही है खरीफ का सीजन भी सामने है ऐसे मे विभाग प्रमुख क अपने कार्यालय से युंही लापता रहना प्रशन खडा करता है इस संबंध मे जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम ने कहा की इस प्रकार के लापरवाह अधिकारी के उपर कलेक्टर सुरजपुर तत्काल कार्यवाही करे अधिकारी होते है.
read also-MLA का अनोखा अंदाज जब शादी समारोह में बजाने लगे बैंड-बाजा,तब लोगों ने लगाए जमकर ठुमके
आम जनो के समस्याओं को दुर करने के लिए ऐ तो खुद समस्या बनकर रह गए है इस संबंध मे कृषि विभाग के उप संचालक सुरजपुर से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नही हो पाने से पक्ष नही आ पाया चाहे जो भी ऐसे निकम्मे अधिकारी के ऊपर कठोर कार्यवाही होना चाहिए.(employees-officers)