महासमुंद। पुलिस आरक्षक पर हमला कर मोबाइल लूटने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। बहरहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम में पदस्थ आरक्षक हितेश साहू अपनी डयूटी करने के बाद कल शाम अपने निवास अयोध्या नगर जा रहा था। इसी दौरान रेल्वे क्रासिंग तुमगांव रोड के पास पहुंचने पर रवि विश्वकर्मा नामक युवक ओवरटेक करते हुए शर्ट के सामने रखे मोबाइल को लूटने का प्रयास किया। इसका विरोध करने पर रवि विश्वकर्मा ने धारदार किसी हथियार से उस पर हमला कर दिया। तब उसने बचाव के लिए आवाज लगाई।
तभी पुलिस लाइन जा रहे आरक्षक राहुल टंडन, चुड़ामणी सेठ व अन्य लोग पहुंचे। तब तक आरोपी मोबाइल लूट कर फरार हो गया। पुलिसकर्मियों ने उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। बाद इसके इसकी शिकायत सिटी कोतवाली में की गई। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 324, 394 के तहत मामला दर्ज किया है।