janjgir update बड़ी खबर-राहुल का स्वास्थ्य बिगड़ा,संक्रमण फैलने की भी आशंका
आपको बता दें कि जांजगीर चांपा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि राहुल का स्वास्थ्य बिगड़ गया है आज सुबह से उसने कुछ डाइट नहीं दिया रेस्क्यू टीम के खाना भेजने के बावजूद राहुल इतना कमजोर हो गया है कि हाथ उठाकर खाना नहीं पकड़ पा रहा है । स्वास्थ्य अधिकारी ने उस पर संक्रमण फैलने की भी आशंका जताई है ।हालाकि डॉक्टर का कहना है कि उसकी सांस की गति सामानय है। बताया जा रहा है कि राहुल और जवानों के बीच में बड़े पत्थर है.(The biggest news so far)
read also-Rahul Rescue Big Update-राहुल के रेस्क्यू के दौरान घायल हुए NDRF के कमांड एंड चीफ,अब ईलाज जारी…
राहुल से रेस्क्यू टीम की दूरी महज 8 इंच लेकिन उसे साइड से निकालने के चलते दूरी डेढ़ फीट बढ़ गई है। R j news प्रशासन के इस जज्बे को सलाम करता है जो दिन रात एक कर के राहुल को बचाने की कोशिश कर रहा है। इस दौरान एनडीआरएफ के कमांडर इन चीफ वर्धमान मिश्रा घायल हुए हैं उनका उपचार किया जा रहा है और साथ ही साथ काम भी अपनी पूरी प्रगति पर चल रहा है। काफी वक्त से राहुल के बाहर आने की उम्मीद की जा रही है लेकिन अचानक आने वाली चट्टानों की वजह से काम में देर हो रही है क्योंकि रेस्क्यू टीम राहुल के काफी करीब है क्योंकि अभी एक और चट्टान सामने आ गई है राहुल चट्टान से ही टिका हुआ है इसलिए बहुत सावधानी पूर्वक चट्टान को काटा जा र
मामला बहुत ही संवेदनशील है इसलिए रेस्क्यू टीम पर अपना कदम आगे रख रही है बच्चे को चोट न पहुंचे इसका ख्याल रखा जा रहा है बच्चा सकुशल बाहर आए इसलिए चट्टानो का सामना फौलादी इरादों से किया जा रहा है साथ ही साथ 10 साल के बच्चे राहुल के हौसले की भी दाद देनी पड़ेगी कि जो 5 दिन से गुरबेल के अंदर इतनी कठिन परिस्थितियों में भी संयम बनाए हुए हैं जिंदगी की जंग लड़ रहा है। आज की न्यूज़ बच्चे की जल्द ही सकुशल बाहर आने की कामना करता और साथ ही साथ आप दर्शकों का भी धन्यवाद करता है जो हमसे जुड़े हुए हैं और लगातार दुआएं हमारे माध्यम से बच्चे के परिवार तक पहुंचा रहे हैं.(The biggest news so far)
read also-Big Breaking-अंतिम दौर पर Rahul का Rescue Operation बस निकलने वाला है राहुल अब सिर्फ ढाई फीट दूर