BREAKING : बोरवेल में फसे राहुल का रेस्क्यू 56 घंटो से जारी ,टर्नल बनना हुआ शुरू ,कुछ ही घंटो में राहुल को निकाला जायेगा बाहर, जाने स्थिति VIDEO

जांजगीर : Rahul tunnel construction started बोरवेल में फसे राहुल को बाहर निकलने के लिए टर्नल बनाने का काम चालू हो गया है राहुल को बचने के लिए 56 घंटे से रेस्क्यू जारी है इसमें रोबोटिक सिस्टम का शहारा भी लिया जा रहा है लगभग 60 फिट तक गड्ढा खोदा लिया गया है अब 15 फिट तक टर्नल बनाने का काम चालू किया गया है इस टर्नल को बनाने के लिए विशेषज्ञों का शहारा लिया जा रहा है
Rahul tunnel construction started टर्नल के जरिये बोरवेल में फसे राहुल के पास पहुंचा जायेगा , और राहुल को लगभग तीन घंटे के अंदर निकला जा सकता है, टर्नल बनाने के समय आखिरी जो 10 फिट में चट्टान मिल जाते है तो इसको तोड़ने में समय लग सकता है जब गड्ढा करते समय 30 फिट तक मिट्टी मिले इसके जरिये से जल्दी खोदाई हो गया लेनिक कुछ दुरी बाद बढे बढे चट्टानों का समना करना पड़ा रेस्क्यू टीम को और इस चट्टानों को तोड़ने में समय लग गया
नीचे पत्थर और गड्ढे का मुंह चौड़ा होने से राहत
बताया जा रहा है कि बोरवेल के लिए खोदे गए गड्ढे का मुंह जरूर छोटा है, लेकिन अंदर से वह चौड़ा हो गया है। वहीं नीचे पत्थर भी लगे हैं। इसके कारण राहुल उसमें अटका हुआ है। संभवत: उसे काफी चोटें भी आई होंगी। इसके बाद भी उसने हिम्मत बांधी हुई है। NDRF की टीम अभी तक उस गड्ढे के बगल में 60 फीट की खुदाई और कर चुकी है। इसमें 3 JCB को नीचे उतारा गया है। देर रात से सुबह तक 10 फीट गड्ढे को और चौड़ा किया गया है।
यह भी पढ़े :- जांजगीर :- बोरवेल में फसे 10 साल के बच्चे राहुल साहू को निकलने में जुटे NDRF की टीम , जाने स्थिति
इनकी मदद से राहुल को बचाने का और टर्नल बनना हुआ शुरू
Rahul tunnel construction started राहुल को सुरक्षित निकालने के लिए सेना के मेजर गौतम सूरी के साथ ही 4 सदस्यीय टीम भी जुटी हुई है। इसके अलावा 4 IAS, 2 IPS, 5 एडिशनल SP, 4 SDOP, 5 तहसीलदार, 8 TI और 120 पुलिसकर्मी, EE (PWD), EE (PHE), CMHO, 1 सहायक खनिज अधिकारी, NDRF के 32, SDRF से 15 और होमगार्ड के जवान मौजूद हैं। वहीं एक स्टोन ब्रेकर, 3 पोकलेन, 3 जेसीबी, 3 हाइवा, 10 ट्रैक्टर, 3 वाटर टैंकर, 2 डीजल टैंकर, 1 हाइड्रा, 1 फायर ब्रिगेड, 1 ट्रांसपोर्टिंग ट्रेलर, तीन पिकअप, 1 होरिजेंटल ट्रंक मेकर और 2 जेनरेटर का उपयोग किया जा रहा है। दो एम्बुलेंस भी तैनात की गई है।
यह भी पढ़े :- पत्थलगांव दौरे से लौटे सीएम भूपेश बघेल, शाम को जाएंगे दिल्ली, कहा कि राहुल गांधी की ईडी में पेशी है