बड़ी खबर

इस तरह काटेंगे प्याज तो ना आँखे होगी लाल और न ही आएंगे आँखों में आसूं,आइए आपको भी दिखाते हैं प्याज काटने का यह अनोखा तरीका…

एक ऐसी सब्जी है जिसका इस्तेमाल लगभग हर प्रकार के खाने में किया जाता है। चाहे ग्रेवी वाली सब्जी हो, सूखी सब्जी हो, चाइनीस हो या इटालियन हर चीज में प्याज बहुत अहम होती है, इसलिए इसका इस्तेमाल किचन में सबसे ज्यादा होता है। लेकिन प्याज काटने के दौरान महिलाओं की हालत खराब हो जाती है.

क्योंकि उनकी आंखें आंसुओं से भर जाती है और प्याज का तीखापन आंखों को लाल भी कर देता है। ऐसे में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्याज काटने की ऐसी ट्रिक बताई गई है जो आज तक आपने नहीं देखी होगी और इस तरीके से प्याज काटने से आंखों में एक बूंद भी आंसू (how to cut onion without getting tears) नहीं आएगा। आइए आपको भी दिखाते हैं प्याज काटने का यह अनोखा तरीका…

वायरल वीडियो
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कोई भी चीज वायरल होने में वक्त नहीं लगता है। अगर आपमें टैलेंट है और आप सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का वीडियो डालते है, तो उसे यूजर्स का बहुत प्यार मिलता है। कुछ इसी तरह से एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला प्याज काटने के लिए अनोखा तरीका अपनाती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक 43. 8K यूजर्स इसे लाइक कर चुके हैं.

READ ALSO-पबजी गेम खेलने के लिए माँ ने किया मना तो, बेटे ने नाराज होकर माँ के सीने में दाग दी 6 गोलियां, फिर हुआ कुछ यूँ…

प्याज काटने की निंजा तकनीक
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला प्याज काटने के लिए सबसे पहले अपनी आंखों में सेलो टेप चिपका लेती है। जिससे उसकी आंखें पूरी तरह से प्रोटेक्ट हो जाती है। फिर वह चाकू उठाकर ढेर सारा प्याज काटती है। इसे काटने के दौरान उसकी आंख में एक बूंद भी आंसू नहीं आता है। ऐसे में अगर आप अगली बार प्याज काटे तो इस ट्रिक को अपना सकते हैं.

https://www.instagram.com/reel/Cd8psgHD1d7/?utm_source=ig_web_copy_link

क्यों आते हैं प्याज काटने से आंसू
प्याज काटते समय आंसू आने की वजह लेक्राइमेटरी-फैक्टर सिंथेस एंजाइम होता है। दरअसल, जब हम प्याज काटते है, तो इसमें से ये एंजाइम निकलता है। इसके बाद यह एंजाइम प्याज के अमीनो एसिड को सल्फेनिक एसिड में बदल देता है. फिर सल्फेनिक एसिड, साइन-प्रोपेंथियल-एस-ऑक्साइड में बदल देता है और जैसे ही यह आंखों तक पहुंचाया है तब आंखों से आंसू निकलने लगते है। हालांकि, इससे आंखों को कोई नुकसान नहीं होता है.

READ ALSO-कलयुगी मां ने 15 दिन के नवजात शिशु को बेचकर ख़रीदा टीवी, फ्रिज और बाइक,शक और पैसों के लालच में उठाया ये कदम

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button