नई दिल्ली। : बढ़ती महंगाई के इस दौर में शायद ही आप यकीन कर पाएंगे, लेकिन आपको यह जानकर बेहद हैरानी होगी कि महज 1 रुपए में 1 किलो आलू, आटा, चीनी समेत कई अन्य राशन समान खरीदने का आज आखिरी मौका है। दरअसल हम बात कर रहे हैं लूटमार Offer के बारे में। जिसके तहत प्रोडक्ट्स को महज एक रुपये में खरीद सकते हैं। चलिए आपको पूरी जानकारी देते हैं(Many items including potato)
बता दें कि ये डील्स अमेजन और फ्लिपकार्ट पर दी जा रही हैं। ये दोनों प्लेटफॉर्म्स देश के प्रमुख ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स हैं। इन्हीं प्लेटफॉर्म्स पर आज आप 1 रुपए की कीमत पर कई जरूरत की कई सामान खरीद सकते हैं। आपको भले यह जानकार हैरानी हो रही होगी। लेकिन आपको एक बार फिर से बता दें कि आप आटा, चीनी, सूजी और मैदा महज 1 रुपए में घर ले जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ये कैसी ममता- सड़क किनारे तड़पती मिली नवजात बच्ची,दो दिन की बेटी को माँ ने ठुकराया भीषण गर्मी में फेंका…
अमेजन फ्रेश पर चल रहे सीमित समय वाले इस ऑफर में आपको आधा किलो का APLUS Super Saver Roasted Sooji का पैकेट केवल एक रुपये में मिल जाएगा। आपको बता दें कि वैसे आधा किलो के सूजी के पैकेट की कीमत 51 रुपए है लेकिन आपको 98 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
फ्लिपकार्ट ग्रॉसरी के बारे में आपको बता दें कि आप DHAMPURE Sulphurless Sugar का एक किलो का पैकेट खरीदते हैं तो आप उसे एक रुपये में घर लेजर जा सकते हैं. लेकिन आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट की इस डील का फायदा उठाने के लिए आपको 600 रुपये की शॉपिंग करनी होगी। अगर आप 600 रुपये का खर्चा नहीं करते हैं तो आप एक किलो चीनी को 65 रुपये की जगह 30% की छूट के बाद 45 रुपये में खरीद सकेंगे। बता दें कि इस आफर का लाभ आप आज ही उठा सकते हैं.(Many items including potato)