रिलीज के पहले दिन सिर्फ सौ रुपये में बिकेगी इस फिल्म की टिकट, जाने कब देगी Theaters में दस्तक

मुंबई। हिंदी फिल्में बनाने वाले निर्माताओं को शायद बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का नया मंत्र हाथ लग गया है। हर बड़ी फिल्म से पहले सिनेमाघरों के टिकटों के दाम बेतहाशा बढ़ाने के चलन को कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ से टी सीरीज ने बंद किया। और, अब निर्माता विनोद भानुशाली ने इससे दो कदम और आगे जाने का फैसला किया है.(hundred rupees on the first day)
उनके स्टूडियो की फिल्म ‘जनहित में जारी’ के टिकट पहले दिन सिर्फ सौ रुपये रखे गए हैं। विनोद के मुताबिक इसका मकसद फिल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाना है ताकि आज के लिए जरूरी एक सही बात लोगों तक मनोरंजक तरीके से पहुंच पाए.
फिल्म ‘जनहित में जारी’ 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के टाइटल ट्रैक के लॉन्च के मौके पर ही फिल्म के निर्माताओं विनोद भानुशाली और राज शांडिल्य ने फिल्म के दाम कम रखने का एलान किया। दोनों ने कहा कि फिल्म के टिकट पहले शुक्रवार को पूरे देश में सिर्फ सौ रुपये रखे जाएंगे.
READ ALSO-Economic Crisis-अब इस देश में 500 रुपए में बिकेगा 1 किलो चावल!
गौरतलब है कि बीते महीने रिलीज फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की कामयाबी की बड़ी वजह यही रही है कि इसे फिल्म में बढ़े हुए दामों पर रिलीज नहीं किया गया। फिल्म की टिकटें दो सौ से ढाई सौ रुपये के आसपास रखे जाने का फिल्म का जबर्दस्त फायदा हुआ है और लोग घर परिवार के साथ ये फिल्म देखने पहुंच रहे हैं.(hundred rupees on the first day)