BREAKING : नवा रायपुर प्रभावित किसान संघ का आंदोलन स्थगित, इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला

रायपुर। Farmers union movement postponed नवा रायपुर प्रभावित किसान संघ का प्रस्तावित आंदोलन स्थगित कर दिया गया है। नवा रायपुर प्रभावित किसान 3 जून से 3 दिनों के लिए एनआरडीए में ताले जड़ने वाले थे। बताया जाता है कि शासन-प्रशासन से बातचीत के बाद आंदोलन स्थगित किView postया गया है। बातचीत में कई बिंदुओं पर गतिरोध टूटने के संकेत मिले हैं।
यह भी पढ़े :- रायपुर : अरे! मेरा कॉलर पकड़ ली ये तो, कड़ी सुरक्षा के बिच सीधा सीधा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कॉलर पकड़ा
Farmers union movement postponed नवा रायपुर प्रभावित किसान संघ ने बयान देते हुए कहा कि सकारात्मक बातचीत के बाद आज का आंदोलन स्थगित किया गया है। बता दें कि इस बड़े आंदोलन को लेकर संघ ने रूपरेखा तैयार कर ली थी। किसान नेता राकेश टिकैत ने भी इस आंदोलन को लेकर रायपुर में हुंकार भरी थी।
यह भी पढ़े :- BREAKING : आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा करने डॉक्टर का रद्द होगा पंजीयन! अन्य अस्पतालों की भी जांच शुरू