अल्ट्राटेक सीमेंट रावन में हमेशा से होता रहा है मजदूरों का शोषण-भारती मोनू साहू
बलौदाबाजार रावन :-अल्ट्राटेक सीमेंट सयंत्र क्षेत्र की प्रभावित गांवों की जिला पंचायत सदस्य भारती मोनू साहू ने कहा है अल्ट्राटेक सीमेंट हमेशा से श्रमिको, मजदूरो, व गरीब आदिवासी लोगो का शोषण करते रहे है ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व संयंत्र में काम कर रहे गाड़ी ड्राइवर को काम से निकाल दिया है.(Ultratech Cement)
भारती मोनू साहू ने आरोप लगाया है कि अल्ट्राटेक सीमेंट आउटशोरसिंग को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है क्षेत्र के लोगो को झुनझुना पहनाने में कमी नही कर रही है प्रभावित गांवों के युवा बेरोजगार घूम रहे है और काम पर अंयत्र स्थानों के लोगो को भरा जा रहा है.
read also-745 नग हीरे के साथ गरियाबंद पुलिस ने उड़ीसा के दो तस्करों को किया गिरफ्तार
श्रमिक ड्राइवरो की मांग जायज नही करने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी*
श्रमिक ड्राइवरों का किया
जिन 31 श्रमिक ड्राइवर का काम बन्द किया है तथा और विगत समय मे बिठाए श्रमिको को काम मे लेने का बात जिला पंचायत सदस्य भारती मोनू साहू ने कही है। ड्राइवरों की मांग रोजगार मुलक है इनसे इन गरीब परिवार के सैकड़ो लोगो की जीवन जुड़ा हुआ है इन्हें काम मे लिया जाना चाहिए.(Ultratech Cement)