संतोष यदु को रिहा कराने व सिमगा टी आई को बर्खास्त करने की मांग पर शिवसैनिको ने की प्रदर्शन

बलौदाबाजार में शिव सैनिकों ने सैकड़ों की तादात में हाथों में संतोष यदु को रिहा करो , सिमगा टी आई बर्खास्त करो लिखे तख्तियां लेकर गार्डन चौक से मौन रैली निकालकर कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के नाम ज्ञापन दिए। प्रदेश सचिव एच एन सिंह पालीवार ने बताया कि जिलाध्यक्ष के साथ जो दुरव्यवहार टीआई साहब ने कि.(Shiv Sainiks protested)
या और प्रदेश प्रमुख के प्रति जो बेतुका बयान दिए जिसको लेकर शिव सैनिकों में आक्रोश है टीआई को बर्खास्त करने व उनके द्वारा माफी मांगे जाने को लेकर गृहमंत्री जी के नाम व संतोष यदु को पुलिस पर पत्थरबाजी व मारपीट करने का जो आरोप लगाए हैं वे झुठे है।
हुए एफआईआर निरस्त कर रिहाई की मांग की गई है। अगर यदु की रिहाई नहीं करते तो जिले के साथ पुरे प्रदेश में प्रदर्शन जारी होगा। जिला महासचिव मनहरण साहू ने बताया कि बलौदाबाजार जिले में संतोष यदु जनहितैषी संघर्षों के नाम से जाना जाता है उनके लोगों के प्रति बढ़ते लोकप्रिययता से शासन प्रशासन व विरोधी के द्वारा साजिश कर यह हरकते किया गया.
read also-शराब पीने पर बेटे को पेड़ से बांधा, चली गई जान; बड़े भाई ने बुलाई पुलिस
प्रदर्शन के दौरान जिला महासचिव भीखम यदु, ओमकार वर्मा, मुकेश साहू, सचिव ईश्वर प्रसाद निषाद, राजेश घृतलहरे, शिवचंद निर्मलकर, उपाध्यक्ष मनोज यदु, रोहित देवांगन, रामसिंह सोनवानी, गंगोत्री साहू, गिरजा यादव, लोकेश्वरी चौहान, खिलेंद्र सेन, प्रदीप निर्मलकर,मेलन यादव, सीमा देवांगन, प्रकाश पाल, विशाल महिलांगे, बद्री प्रसाद वर्मा, संतोष नवरंगे, संतोष साहू, मुकेश कुमार साहू, जीतराम, बेमेतरा जिला उपाध्यक्ष रामचरन वर्मा, मुंगेली ओपी यादव, संतोष साहू, रमेश राजपूत, भागवत, सुरेंद्र एवं ब्लाक नगर ग्राम स्तर के पदाधिकारी एवं सैकड़ों शिव सैनिक उपस्थित थे.(Shiv Sainiks protested)