
प्रतापपुर -50वर्षीय महिला बेटी व अन्य के साथ गई थी जंगल , बांकी किनारे प्यारे से हुई मुठभेड़ में गई जान , वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के ग्राम पंचायत सिंघरा की सोमवार शाम करीब पांच बजे की घटना प्रतापपुर । प्यारे से हुई मुठभेड़ में एक 50 वर्षीय महिला की जान चली गई , घटना प्रतापपुर के ग्राम पंचायत सिंघरा की आज शाम 5 बजे की है.(lost her life due to the elephant)
बताया जा रहा है कि इन्द्रमनिया अपनी बेटी व दो अन्य महिलाओं के साथ शाम को जंगल गई थी । यहां अचानक प्यारे हाथी निकल आया , बेटी व अन्य ने तो भागकर अपनी जान बचा ली लेकिन वह प्यारे के चपेट में आ गई और प्यारे ने पटककर उसकी जान ले ली । बताया जा रहा है कि घटनास्थल बांकी नदी के किनारे है और वहीं पास में पूल का निर्माण भी हो रहा है । जानकारी मिलने के बाद गांव में हड़कम्प मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीन मौके पर पहुंच गए और शव को उठाकर गांव ले आये । मिली जानकारी के अनुसार वन अमला भी मौके पर पहुंच गया था.(lost her life due to the elephant)