कोरोनाछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
CORONA BREAKING: छत्तीसगढ़ में आज 1045 कोरोना मरीजों की पुष्टि, रायपुर में 514 मरीज आए सामने, 8 मरीजों ने तोड़ा दम
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज में आज 1045 कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 10012 हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 24386 कुल संक्रमित पाए गए हैं।
इनके अलावा प्रदेश में आज 413 मरीज डिस्चार्ज किए गए, जिसके बाद अब तक कुल 14145 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में आज 8 संक्रमितों की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब तक 229 लोगों की मौत हो चुकी है।
जिलेवार मरीजों की संख्या इस प्रकार हैं—
रायपुर- 514, दुर्ग- 112,रायगढ़- 70,राजनांदगांव- 47, महासमुंद 36,बीजापुर 28,बिलासपुर 24,बस्तर 23,नारायणपुर 21,बेमेतरा 20,सरगुजा 20,धमतरी 18,कांकेर 14,बालोद 13,बलौदाबाजार 13,जांजगीर 12,मुंगेली 12,सूरजपुर 11,कवर्धा 9,कोंडागांव 7,सुकमा 7,दंतेवाड़ा 6,बलरामपुर 3,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 1,जशपुर 1,अन्य राज्य 3