Rajasthan– यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो राजस्थान के अलवर का है, एक सरकारी स्कूल टीचर को पत्नी द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. पीड़ित शिक्षक का कहना है कि उसकी पत्नी पिछले एक साल से पिटाई कर रही है. अब वो इस जिल्लत से निजात चाहते हैं. टीचर का आरोप है कि उनकी पत्नी आए दिन उनके साथ मारपीट करती है. इसके अलावा मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल भी करती है.(Viral video)
बल्ले और तवे से टॉर्चर
पीड़ित ने बताया कि पत्नी मनमर्जी तरीके से टॉर्चर करती है. कभी क्रिकेट बल्ले से तो कभी खाना बनाने के तवे से मारपीट शुरू कर देती है. पति ने बताया कि वह पत्नी की पिटाई केवल बच्चे के लिए सहन करता रहा, ताकि उसका घर न टूटे.
पति को किसकी लाज?
अमर उजाला की खबर के मुताबिक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल अजीत सिंह ने भिवाड़ी न्यायालय में सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने पत्नी की ज्यादती के सीसीटीवी फुटेज भी बतौर सबूत पेश किए हैं. प्रताड़ित पति का कहना है कि उनकी पत्नी रोज उनको मारती-पीटती है. ये सिलसिला पिछले एक साल से लगातार जारी है. पहले उन्होंने लोक लाज के डर से इस बारे में किसी को नहीं बताया. अब कोर्ट ने सुरक्षा मुहैया कराई है, यह सुरक्षा किसी गुंडे या बदमाश से नहीं बल्कि उसकी अपनी पत्नी से बचाने के लिए दी गई है.(Viral video)
read also-Husband Wife Fighting- रोटी बनाने को लेकर पति-पत्नी में मारपीट,पत्नी ने पति की आंख में डाला मिर्ची