
प्रसव पीड़ा से करा रही गर्भवती महिला ने डायल 112 वाहन में स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। जच्चा और बच्चा दोनों को CHC भर्ती कराया गया है। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है। मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कटिण्दा निवासी 27 वर्षीय गर्भवती महिला गीता दास पति कमलेश दास को देर शाम लगभग 7 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई.(healthy 112 Sanjeevani)
प्रसव पीड़ा शुरू होने उपरांत गर्भवती महिला के परिजनों ने 102 महतारी एक्सप्रेस वाहन फोन किया परंतु संपर्क नहीं हो पाया। जब 102 महतारी एक्सप्रेस से संपर्क हुआ तो वाहन की बैटरी खराब होने वह गाड़ी स्टार्ट होने पर ही देर से वाहन उपलब्ध होने की बात कही .
गर्भवती महिला के परिजनों के द्वारा डायल 112 वाहन को फोन किया गया सूचना पाकर तत्काल डायल 112 के बैच नंबर 423 आरक्षक राकेश यादव वाहन चालक बैच नंबर 468 हर्ष मानिकपुरी तत्काल मौके पर पहुंचे.
और प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को वाहन में परिजनों सहित लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट के पास वाहन पहुची महिला को दर्द ज्यादा होने लगा और बच्चे का सर बाहर आ गया तत्काल 112 के आरक्षक राकेश यादव ने स्टाफ नर्सों को बुलाया। स्टाफ नर्स नेहा भगत और ज्योति ठाकुर वाहन के पास पहुंचे 112 वाहन में ही सुरक्षित प्रसव कराया.

जच्चा और बच्चा दोनों को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया । खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पी एस मारको द्वारा बताया गया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है। प्रसूता महिला के परिजनों के द्वारा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। लखनपुर की डायल 112 वाहन लोगों के लिए संजीवनी साबित हो रही है.(healthy 112 Sanjeevani)
read also-No Interview for Government Jobs-अब सरकारी नौकरी के लिए नहीं देना होगा इंटरव्यू! सीएम ने बड़ा फैसला