छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबरहेल्थ

शासकीय अस्पताल पत्थलगांव में जमकर भ्रष्टाचार,लगातार शिकायत के बावजूद कार्यवाही नहीं,जांच टीम सवालों के घेरे में, शिकायतकर्ताओं को सीएम दौरे का इंतजार

पत्थलगांव – Corruption in government hospital शासकीय अस्पताल पत्थलगांव में इन दिनों जमकर भ्रष्टाचार चल रहा है जनता और शासन के पैसों का जमकर बंदरबांट किया जा रहा है पिछले दिनों अप्रैल माह में सीएम दौरे को लेकर हमर लैब का जीर्णोद्धार करवाया गया जिसमें भारी अनियमितता देखने को मिली। बिना निविदा टेंडर के,बिना निर्माण एजेंसी को काम दिए,सिर्फ कोटेशन बेस पर लाखों का काम करवा दिया गया

जिसकी जानकारी भाजयुमो को लगते ही उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत अस्पताल प्रबंधन से जानकारी मांगी व साथ ही एक शिकायत पत्र कलेक्टर जशपुर के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पत्थलगांव को सौंपा गया जिस पर दिनांक 27.04.2022 को अनुविभागीय अधिकारी द्वारा तहसीलदार पत्थलगांव की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच टीम गठन की व 5 दिन के समय का हवाला देते हुए जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।

यह भी पढ़े : CM भूपेश बघेल आज सीतापुर विधानसभा के 3 गांवों का करेंगे दौरा, इन अधिकारियो पर गिरेगी गाज

Corruption in government hospital जांच टीम ने हॉस्पिटल पहुंचकर जांच तो की पर आज एक महीना बीत जाने के बावजूद जांच रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की शिकायतकर्ता इसे लेकर जांच टीम पर सवाल खड़े कर रहे हैं कि आखिर जांच के बावजूद जांच दल द्वारा अब तक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत क्यो नहीं की गई है,जांच दल के सामने जब अस्पताल प्रबंधन से आवक जावक रजिस्टर की मांग की तब उन्होंने बताया की आवक रजिस्टर इस कार्यालय में बना ही नहीं है

यह भी पढ़े : नायक का अनिल कपूर नहीं भूपेश बघेल हूं मैं – CM Bhupesh Baghel

और जब जावक रजिस्टर उन्होंने दिखाया तो कहावत के साथ चोरी और सीनाजोरी देखने को मिली जावक रजिस्टर में 1143 नंबर कोटेशन जावक तो दर्शाया गया लेकिन पीछे की पूरी पंजी खाली थी जिसे उपस्थित जांच दल ने अपनी आंखों से देखा है यह कैसे हो सकता है पीछे के पेज खाली हो और आगे की पंजी भरी जाए जो कि भ्रष्टाचार का खुला प्रमाण है।

Corruption in government hospital शिकायत कर्ताओं ने बताया कि पत्थलगांव सिविल अस्पताल में सीएम के आने को लेकर आनन-फानन में हमर लैब का जीर्णोद्धार कराया गया जिसमें सभी नियमों को दरकिनार कर सिर्फ फर्जी कोटेशन बेस पर यह कार्य हुआ प्लाई व फॉल सीलिंग के कार्य हेतु 5 दुकानदारों को विभाग द्वारा कोटेशन लेटर जारी किया गया लेकिन रिसीव देखने पर पता चला कि दुकानदारों के पास कोटेशन लेटर पहुंचा ही नहीं पता नहीं कोटेशन लेटर में रिसीव साइन किसने किए हैं

यह भी पढ़े : CM का एक्शन:- जल्द मिलेगा लोगो को चिट फंड कम्पनीयो का पैसा फ़रार डायरेक्टर और पदाधिकारियों को भुपेश बघेल ने तत्काल गिरफ़्तार करने का दिया निर्देश……

5 दुकानदारों में से 3 दुकानदारों का कोटेशन जमा हुआ जिसमें से 2 दुकानदार जिस सामानों का कोटेशन मंगाया गया उससे संबंध नहीं रखते हैं और अलग-अलग दुकानों के कोटेशन में 2 दुकानों का कोटेशन में राइटिंग भी एक ही है और तो और एक दुकानदार तो यह भी कहता है कि मेरा कोटेशन किसने जमा किया और कब किया यह मुझे जानकारी ही नहीं है

यदि दुकानदार ने कोटेशन जमा नहीं किया तो सवाल यह उठता है कि उसका कोटेशन जमा कैसे हुआ जबकि उस दुकानदार के पास जीएसटी नंबर ही नहीं है तो यह भी ध्यान देना था कि बिना जीएसटी वाले दुकानदार कोटेशन प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकते हैं फिर भी उसका कोटेशन पास कर दिया गया जो कि साफ साफ भ्रष्टाचार व फर्जी कार्य को दर्शाता है।

यह भी पढ़े : दूल्हा-दुल्हन को तोहफे में दिया गया ‘बुलडोजर’, सिर चढ़कर बोल रही CM योगी की दीवानगी….

शिकायत कर्ताओं का कहना है कि उनके द्वारा लगातार इस मामले से स्थानीय जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है लेकिन एक महीना से ऊपर हो जाने के बावजूद अब तक किसी प्रकार की कार्यवाही ना होना संदेह को जन्म देता है उन्होंने कहा कि जल्द इस मामले में प्रबंधन पर कार्यवाही नहीं होगी तो सीएम दौरे पर उनसे शिकायतों का पुलिंदा सौंपकर कार्रवाई की मांग करेंगे और यदि सीएम भी कार्यवाही नहीं करेंगे तो शिकायतकर्ता उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नही हटेंगे।

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button