छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में डीकेएस अस्पताल के मेडिकल अफसर विकास सिंह पर स्टाफ नर्स ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला नर्स ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि विकास सिंह ने छेड़छाड़ करने के साथ उनसे अश्लील बातें की है. बात नहीं मानने पर वह सैलरी काटने की वह धमकी दे रहा है.(RAIPUR BIG BREAKING)
शिकायत के बाद हरकत में पुलिस
इस शिकायत के बाद रायपुर पुलिस ने डीकेएस अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर और डायलिसिस विभाग के एचओडी विकास सिंह को हिरासत में लिया है. गोलबाजार थाने में पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. इस घटना का खुलासा होते ही डीकेएस अस्पताल में हड़कंप मच गया है.
इंटरव्यू में अश्लील बातें करने का आरोप: डीकेएस अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर विकास सिंह पर नर्स ने गंभीर आरोपों की झड़ी लगा दी. महिला नर्स ने शिकायत की है कि विकास सिंह ने पहले उससे छेड़छाड़ की. फिर स्टाफ नर्स के इंटरव्यू के दौरान अश्लील बातें करने लगा. महिला नर्स के मुताबिक उसने फरवरी 2022 के महीने में इंटरव्यू दिया था. उनका इंटरव्यू मेडिकल ऑफिसर और डायलिसिस विभाग के एचओडी विकास सिंह ने लिया था.
महिला नर्स का आरोप है कि विकास सिंह ने इंटरव्यू में उनसे अश्लील बातें की.इंटरव्यू के बाद से डॉक्टर विकास सिंह कर रहा छेड़छाड़: महिला नर्स ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि इंटरव्यू के बाद से मेडिकल ऑफिसर विकास सिंह उनसे लगातार छेड़छाड़ कर रहा है. वह बात नहीं मानने पर सैलरी काटने की धमकी भी दे रहा था. महिला नर्स का कहना है कि जब डॉक्टर की हरकते खत्म नहीं हुई तब उसने पुलिस से गोलबाजार थाने में शिकायत की है.
डॉक्टर से पुलिस कर रही पूछताछ:इधर स्टाफ नर्स की शिकायत के बाद गोलबाजार पुलिस ने डॉक्टर विकास सिंह को हिरासत में लिया है. गोलबाजार थाना प्रभारी सुदर्शन सिंह ध्रुव ने बताया कि “डीकेएस की स्टाफ नर्स ने डॉक्टर विकास सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत की है. जिसके बाद डॉक्टर को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
पूछताछ पूरी होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.”क्या है डीकेएस अस्पताल: दाऊ कल्याण सिंह अस्पताल (DKS Hospital) छत्तीसगढ़ के बड़े अस्पतालों मे शुमार किया जाता है. यहां आधुनिकतम सुविधाओं के साथ इलाज का प्रबंधन है. यह सुपर स्पेयशिलिटी अस्पताल में से एक है. यहां नेफ्रोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, क्रिटिकल मेडिसिन, यूरोलॉजी और प्लास्टिक सर्जरी का इलाज होता है. इसके अलावा यहां ओपीडी सुविधा भी मरीजों के लिए उपलब्ध है.(RAIPUR BIG BREAKING)